प्रदेश रूचि


*बाल दिवस पर इस स्कूल में हुए विभिन्न आयोजन, लोकगीतों पर थिरके बच्चे तो व्यंजनों के स्टाल ने आगंतुकों को किया आकर्षित*

बालोद – बालोद जिले के अलग अलग शासकीय स्कुलो में इस बार बाल दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दिन स्कुलो के रुटीन की पढ़ाई तो नही हुई बल्कि बच्चो के बौद्धिक विकास व अलग अलग उनके प्रतिभा के अनुरूप खेलो व अन्य गतिविधियों  से जोड़कर कई मनोरंजक कार्यक्रम  का संचालन किया गया 

अछोली स्कूल में छत्तीसगढ़ी लोकगीत पर थिरकते दिखे बच्चे 

शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अछोली में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन 14नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सविता तिवारी सरपंच ग्राम पंचायत अछोली एवं अध्यक्षता  यातराम भंडारी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ने की।मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष को छात्रों के द्वारा राउत नाचा के माध्यम से ससम्मान शाला प्रांगण लाया गया।कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं द्वारा भारतीय संस्कृति से संबंधित विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किया गया जिसका आगंतुक अतिथियों ने आनंद लिया।शाला में विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया जिसमें कक्षा 11वीं (विज्ञान संकाय),कक्षा 11वीं (वाणिज्य संकाय)एवं कक्षा 9वीं (A)ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।सरपंच महोदया एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने समस्त स्टॉल के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किया।संस्था के प्राचार्य आर.एल.तारम ने समस्त विद्यार्थियों एवं समस्त विद्यालयिन कर्मचारियों को मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!