देखे वीडियो और चैनल को करे सब्सक्राइब
नक्सलगढ़ में इस तरह की फिल्म बनाना एक बड़ी चुनौती
वही फिल्म के हीरो आकाश सोनी और हीरोइन इशिका यादव है। निर्माता रवि बहादुर ने बताया कि फिल्म “नीला ” नाम की एक लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म की कहानी साफ-सुथरी है। जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। इस फिल्म के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बीजापुर की पुलिस की सुरक्षा के साथ हमने शूटिंग पूरा किया। साथ ही बालोद जिले के झलमला, बेलौदा, चरोटा, डौंडी क्षेत्र में भी इसकी शूटिंग हुई है। नक्सल गढ़ में इस तरह की फिल्म बनाना एक बड़ी चुनौती थी। जिसका सभी टीम ने डटकर सामना किया। निर्माता रवि बहादुर सिंह 12वीं पास और इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन में उन्होंने बीई (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) किया है।
पुलिस की भूमिका बहुत चलेंजिग रहा-रवि साहू
पुलिस का किरदार निभा रहे रवि साहू ने बताया कि फ़िल्म बहुत अच्छा है।जो भी इस फ़िल्म को देखकर बहार निकल रहे है वो तारीफ कर रहे है।हर कोई इस फ़िल्म को पसंद कर रहे है।फ़िल्म में मेरा भूमिका एसआई अजय का हैं।फ़िल्म रेस्क्यू करना मजेदार भूमिका रहा।यह भूमिका बहुत चलेंजिग रहा ।जवानों व लोगो के साथ जंगल मे बिताया।चाहे वो बॉडी लेंगवेज, रेस्क्यू में कोट वर्ड यूज करना वो सब चीज सीखने को मिला,उक्त भूमिका करने में बहुत मेहनत लगा है।और जनता जनार्दन ने इस फ़िल्म को बहुत पसद किया है इससे मेरा मेहनत सफल हुआ है।
फ़िल्म में हल्बी भाषा का प्रयोग किया- इशिका यादव
फ़िल्म की अभिनेत्री इशिका यादव ने बताया कि बीजापुर नक्सलगढ़ होने की बात पूरा छतीसगढ़ को पता है।नक्सलगढ़ में कैसे जाये मेरे साथ भी हुआ जो आम लोगो मे होती हैं।कुछ देर के लिए सोचा कि वहां जाऊ की न जाऊ ।फिर बीजापुर के धने जंगलों में जाकर देखे तो वहाँ कुछ भी ऐसा नही लगा ।बीजापुर में लोगो का बहुत प्यार मिला।फ़िल्म में हल्बी भाषा का प्रयोग किया गया।जिसके लिए ट्रेनिग दिया गया।नवा बिहान फ़िल्म मेरे लिए नया था।अभिनेता आकाश सोनी ने बताया कि इस फ़िल्म में दीपक का अभिनय चुलबुला हैं।बालोद के कई जगहों में फ़िल्म की शूटिंग हुई हैं।जंगल मे फ़िल्म की शूटिंग करना बहुत चैलेंजिंग था।हम लोग एक साथ रहकर 5 धंटे सूट नही कर सकते थे।पत्रकारवार्ता के दौरान बालोद के युवा नेता आदित्य दुबे के साथ बालोद के वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे।