प्रदेश रूचि


*भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी चयन अंतिम चरण पर 17 लोगो ने की दावेदारी प्रस्तुत तो इन 5 नामो को भेजा गया केंद्रीय चुनाव समिति के पास.. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा….*

 

रायपुर/भानुप्रतापपुर- भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर अब भाजपा में भी अपने चुनावी उम्मीदवार की अंतिम नाम पर मुहर लगाने को तैयारी पूरी कर ली है । जिसको लेकर भाजपा प्रदेश चुनाव समिति ने बैठक की थी इस दौरान भाजपा से 17 लोगो मे इस उपचुनाव में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी जिसमे से प्रदेश चुनाव समिति ने पांच मजबूत दावेदारों का पैनल तैयार किया है। इस पैनल को केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया गया है। प्रत्याशी की घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। बताया जा रहा है कि पैनल में परमानंद तेते, ब्रम्हानंद नेताम, विजय मंडावी, बंटी ठाकुर और गौतम उइके का नाम शामिल है।

 

ब्रम्हानंद नेताम पहले विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और वर्ष 2008 में भानुप्रतापपुर से विधायक चुने गए थे। इसके अलावा सभी दावेदार नए हैं और कोई भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो परमानंद तेते और ब्रम्हानंद नेताम प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आए हैं। केंद्रीय संगठन हर सीट पर नए उम्मीदवार का फार्मूला लागू करती है, तो तेते पहली पसंद के रूप में उभरकर सामने आ सकते हैं।

 

चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, पवन साय, नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, सरोज पांडे, मोहन मंडावी, गौरीशंकर अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, पुन्न्ूलाल मोहिले, केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!