बालोद- बालोद जिले का स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवा सहित अलग अलग मानकों में पूरे दुर्ग संभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है अपने प्रदर्शन के बल पर बालोद जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलग अलग केटेगरी के 28 में से 22 क्षेत्रो में पुरुस्कार हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है जिन्हें दुर्ग संभाग स्वास्थ्य विभाग के जॉइन डायरेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।
दरअसल दिनांक 09.11.2022 को राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम व राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम NPCDCS अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 अक्टूबर माह तक संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमे दुर्ग संभाग अंतर्गत सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए इस समीक्षा में सभी जिलों के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के पिछले 6 माह के स्वास्थ्य संबंधी कार्यो के परफॉर्मेंस की समीक्षा की गई ।
जिसमे वर्ष 2021- 22 हेतु जिला बालोद को NCD Screening, Hypertension एवं Diabetes निदान में प्रथम पुरस्कार तथा एमसीडी rescreening के लिए तृतीय पुरस्कार, विकासखंड स्तर पर NCD Screening में विकासखंड गुण्डरदेही, NCD Rescreening के लिए विकासखंड बालोद , Hypertension and Diabetes निदान के लिए प्रथम पुरस्कार, Hypertension निदान में विकासखंड गुरुर को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर गैर संचारी रोग उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरुर को प्रथम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरदाकला को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
उसी प्रकार वर्ष 2022-23 अर्धवार्षिक उपलब्धि अनुसार जिला बालोद को NCD गैर संचारी रोग Screening एवं Rescreening में प्रथम पुरस्कार, Hypertension एवं Diabetes निदान में तृतीय पुरस्कार बालोद को प्राप्त हुआ।
विकासखंड स्तर पर NCD Screening के लिए विकासखंड गुण्डरदेही को प्रथम, NCD Rescreening के लिए विकासखंड गुण्डरदेही को प्रथम, Hypertension निदान के लिए विकासखंड गुण्डरदेही को तृतीय , Diabetes निदान के लिए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर NCD Examination (जांच) के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम पुरस्कार एवं NCD उपचार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरूर को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इस दौरान बालोद जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ जे एल उइके,डीपीएम डॉ अखिलेश शर्मा, डी एन ओ डॉ संजीव ग्लैड, ब्लाक बीएमओ डॉ रेणुका प्रसन्नो गुंडरदेही, ,डॉ जीआर रावटे गुरुर, डॉ विनोद चौरका डौंडीलोहारा ,विजय ठाकुर डौंडी , प्रवीण नायक बीपीएम बालोद,ईश्वर चंद्राकर बीपीएम डौंडी, दिनेश बीपीएम डौंडीलोहारा,योगेश साहू बीपीएम गुरुर,सुनील महतो बीपीएम गुंडरदेही, सहायक जिला नोडल अधिकारी संदीप मेश्राम ,गौतम वर्मा, सहित जिले भर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहे।