बालोद-जिले के गुरुर व डोंडी थाना क्षेत्र के गांवों में चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाते हुए सोने चांदी की जेवरात व नगदी रकम सहित डेड लाख चुराकर ले गए। ग्राम कंजेली निवासी संतोष टेकाम ने डोंडी पुलिस को बताया की 6 नवंबर की सुबह 08 बज सहपरिवार घर के सामने के दरवाजा को अंदर से बंद करके पीछे के दरवाजा में संकल लगाकर अपने पीछे खेत में धान कटाई कर रहे थे । दोपहर करीबन 01 बजे खाना खाने के लिए आए तो अंदर कमरा का ताला टुटा हुआ था । अंदर जाकर देखा तो घर में रखे संदुक(पेटी) में रखे खिनवा सोना 3,500 रूपये, करधन 3,000 रूपये, लच्छा 5,000 रूपये, लाकेट सोना 2,000, अंगुठी सोना 6,000 रूपये, एैठी 3,000 रूपये, सोना फुल्ली 500 रूपये व संदुक(पेटी) में रखे नगदी 67,000 रूपये कुल जुमला 90 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा घर अंदर घुसकर संदुक(पेटी) सहित रखे नगदी रकम व सोना चांदी को चोरी कर ले गया।
बोडरा में एक मकान में दिन दहाड़े हुई चोरी की धटना
गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम बोडरा निवासी शेषराम साहू ने पुलिस को बताया कि सोमवार को सुबह साढ़े 08 बजे अपने परिवार के साथ कृषि कार्य के लिए गए थे। छोटा लड़का प्रमोद कुमार साहू घर में ताला गलाकर पड़ने गया था जो दोपहर 02 बजे खाना खाने आया और खाना खाकर घर में ताला लगाकर पढाई करने चला गया जो साढ़े 04 बजे पढाई कर घर आया और देखा तो घर का बाहर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था घर अंदर कमरे में रखे आलमारी खुला था संदूक का ताला टूटा हुआ था सामान बिखरा हुआ पड़ा था तब देखकर मेरा बड़ा लड़का शिवचरण के पास फोन लगाकर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है सामान बिखरा पड़ा हुआ है आलमारी खुला हुआ है संदूक का ताला टूटा हुआ है बताने पर आकर देखा तो घर के सामने का दरवाजा का ताला टूटा हुआ आलमारी खुला हुआ व संदुक का ताला टूटा हुआ तथा सामान बिखरा हुआ पड़ा था संदूक में रखे नगदी रकम 20 हजार रूपये, सोने का आईरिंग एक जोडी, मराठी माला सोने का एक नग, करधन चांदी का एक नग, चांदी का पायल तीन जोडी, चांदी का अयेठी एक जोडी, चांदी का पिन एक जोडी, बिछिया चांदी का दो जोड़ी, सोने का फुल्ली एक नग, चांदी का बच्चा का पायल एक जोड़ी पुराना सहित कुल 60 हजार रूपये नहीं था, कोई अज्ञात चोर द्वारा दिन में घर में ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर उक्त सोने चांदी के जेवरात नगदी रकम को चोरी कर ले गया है