बालोद- शासन द्वारा समय-समय पर किये जा रहे ग्राम सभा का आयोजन नही किये जाने व पंचायती कार्यों में सही क्रियान्वक नही होने के कारण वर्तमान सरपंच नरेन्द्र वर्मा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को डोंडीलोहारा के ग्राम झिटिया के सैकड़ो ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया की शासन द्वारा समय-समय पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाता है। लेकिन हमारे ग्राम पंचायत झिटिया में करोना काल के बाद अप्रैल 2022 में एक ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जो कि कोरम पूरा नही होने पर स्थगित हो गया है, उसके बाद आज पर्यंत तक ग्राम सभा का आयोजन नही हुआ है। जिसके कारण ग्रामवासी को शासन द्वारा योजनाओं का लाभ ग्रामवासी को नही मिला है, पूर्व में जिलाधिश के समक्ष जनचौपाल में आवेदन प्रस्तुत किया था। पंचायत राज अधिनियम अंतर्गत पंचो का मासिक मिटिंग आय-व्यय की जानकारी पंचो को भी मालूम नही है, पंचो का मासिक मिटिंग ना होना ना ही ग्राम सभा का आयोजन होना लेकिन विशेष कार्यो के खर्च जारी है, जिसमें बडी अनिमितता के आशंका है।
तीन सूत्रीय मांगे
तीन सूत्रीय मांगों में मनरेगा कार्यों में अनिमितता का शिकायत मिलती है।शौचालय निर्माण की लेन-देन में अनिमितता । ग्राम विकास जैसे कार्यों गौठान समिति का गठन पंचायत प्रस्ताव या जनभागीदारी की कमी मिलती है। ग्रामवासी द्वारा 06 अक्टूबर 2022 को रात्रि में ग्राम मिटिंग कर पंचायती कार्यों में सही क्रियान्वक नही होने के कारण वर्तमान सरपंच नरेन्द्र वर्मा को पद से बरखास्त करने की मांग कलेक्टर से किया हैं।ज्ञापन सौपने के दौरान जीवन राम,मोरध्वज,नोहर ओटी, सतराम, नारायण,पीतांबर,डॉमीन बाई,रजोली, कुंती बाई,चित्ररेखा साहू,चिंताराम,नरेश साहू,डिलेश्वर सहित बडी सख्या में ग्रामीण महिलाए व पुरुष सामिल रहे।