बालोद – जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत् 01 नवम्बर 2022 से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो रहा है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मंडी अधिनियम के तहत् कार्यरत् (लाइसेंसी) अनुज्ञप्तिधारियों के द्वारा किसानों एवं अन्य माध्यमों से क्रय किए गए धान को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्रों में विक्रय करने से रोकने के लिए अवैध धान के भण्डारण पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग एवं मंडी विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी अमलों द्वारा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भीमकन्हार में जाॅच की कार्रवाई की गई। जिसमें सुभाषचंद जैन से 160 क्विंटल धान, गौतम चंद जैन से 100 क्विंटल धान कुल 260 क्विंटल धान मंडी अधिनियम के तहत् जप्त कर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की जाॅच एवं कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।