बालोद/ देवरीबंगला- दिनांक 10 अक्टूबर को ग्राम अछोली निवासी पिता पल्टूराम सोनकर उम्र 26 वर्ष द्वारा गांव से कुछ दूरी पर स्थित खेत में आत्म हत्या कर लिया गया था। जिसकी जानकारी होने पर 12 अक्टूबर को संवेदना व्यक्त करने भाजपा मण्डल खेरथा व डौण्डीलोहारा के कार्यकर्ता उनके निवास में पहंचे थे।
इस दौरान मृतक युवराज सोनकर के परिजनों व ग्रामीणों ने हमें बताया कि युवराज सोनकर को दिनांक 10 अक्टूबर को संजारी चौकी में आपसी विवाद व मारपीट संबधी रिपोर्ट पर पुछताछ व कार्यवाही हेतु संजारी चौकी में पुलिस वाले ले गए थे। देर शाम जब वह लौटा तो स्वयं को पुलिस चौकी प्रभारी एसएसआई गौकरण भंडारी व प्रधान आरक्षक द्वारा पैसे की मांग करने पर नगद रूपये लगभग 50,000/- रूपये व और अधिक रूपये की मांग करते हुए प्रताड़ित किया गया। जिसके बाद रात में मानसिक रूप से बहुत अधिक परेशान था और सुबह दिनांक 11 अक्टूबर को उसका शव फांसी पर लटका हुआ मिला। शव के पंचनामा के अतिरिक्त अब तक उक्त मामले में किसी भी तरह का बयान परिजनों व ग्रामीणों का दर्ज नहीं किया गया है।
खेरथा मण्डल अध्यक्ष टीनेश्वर बघेल ने कहा कि खेद का विषय है कि अब तक संजारी चौकी प्रभारी व स्टाफ पर कोई भी कार्यवाही नहीं की है गई है। शव से बरामद मोबाईल फोन की फोरेंसिक जांच व कॉल डिटेल, फोनपे से उसके मित्रों द्वारा भेजी गई धनराशि व आटोकॉल रिकार्ड में दर्ज डिटेल व प्रकरण से संबधित लोगों से गंभीरता से पुछताछ कर जांच होना आवश्य है।
उपरोक्त मामले में संजारी चौकी प्रभारी व स्टाफ द्वारा की गई कार्यवाही व मृतक युवाराज सोनकर के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की सुक्ष्मता से जांच कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए एसपी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है ।
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश रौठोर ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच जारी है परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की जांच करवाई की जाएगी।
इस दौरान महामंत्री किशोरी साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिषेक शुक्ला,भाजपा खेरथा मण्डल अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल ,जिलापंचायत सदस्य होरीलाल रावटे,जनपद उपाध्यक्ष पोषण बनपेला,रिटायर्ड शिक्षक मोहन लाल यादव, केदार देवांगन उपस्थित थे।