बालोद- जिले के गन्ना उत्पादक किसानों के दो साल का बकाया राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर जिला गन्ना उत्पादक किसान संध ने मंगलवार को कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौपकर 17 अक्टूबर तक अंतर राशि का भुगतान नहीं किया गया तो 20 अक्टूबर को नया बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम करने की चेतावनी दिया हैं। बता दे कि 17 अगस्त को जिला गन्ना उत्पादक किसान संध ने दो साल का बकाया राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर नया बस स्टैंड स्थित टैक्सी स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शहर में टैक्टर रैली निकालकर तहसील कार्यलय पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को 9 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया था।लेकिन किसानों को गन्ना का भुगतान आज तक नही करने से किसानों ने सोमवार को गन्ना उत्पादक किसान संध की बैठक रखी गई थी जिसमे गन्ना उत्पादक किसानों ने 17 अक्टूबर तक राशि का भुगतान नही करने पर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया हैं।
जिला गन्ना उत्पादक किसान संध ने 17 अक्टूबर तक दो साल का बकाया राशि का भुगतान नही करने पर 20 अक्टूबर को करेगे धरना प्रदर्शन व चक्काजाम
जिला गन्ना उत्पादक किसान संध के सरक्षक छगन देशमुख ने बताया कि जिले में गन्ना उत्पादक किसानों का गन्ना पेराई वर्ष 2020-21 का 14-25 रूपये प्रतिक्विंटल अंतर की राशि अभी तक प्राप्त नही हुई । इसी प्रकार गन्ना पेराई वर्ष 2021-22 का 80 रूपये प्रति क्विंटल अंतर की राशि अभी तक अप्राप्त है इस संबंध में शासन एवं प्रशासन को लिखित एवं मौखिक में कई बार अवगत कराया गया लेकिन किसानों की मांग अभी तक पुरा नही हो सका इसलिए जिला गन्ना उत्पादक किसान संघ जिला बालोद द्वारा सोमवार को बैठक रखी गई जिसमें निर्णय लिया कि दोनो वर्ष का अंतर की राशि यदि 17 अक्टूबर तक किसानों को नही मिला तो 20 अक्टूबर को जिला उत्पादक किसान संघ जिला बालोद बस स्टैंड बालोद में धरना प्रदर्शन रैली एवं चक्काजाम करेगी जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।इस दौरान जिला गन्ना उत्पादक किसान संध के सरक्षक छगन देशमुख,जिलाध्यक्ष तेजराम साहू,कृष्णा साहू,मुरारी सर्वा,सुभाष साहू सहित अन्य किसान शामिल रहे।