प्रदेश रूचि

मंत्री ताम्रध्वज साहू ग्राम सिवनी में शहीद नारद निषाद की प्रतिमा का किया अनावरण समारोह में शहीद परिवार का हुआ सम्मान

 

 

बालोद-प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सोमवार को बालोद ब्लाक के ग्राम सिवनी में शहीद नारद निषाद की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया, संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद और संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने भी शहीद की प्रतिमा को नमन किया। समारोह में अतिथियों द्वारा शहीद नारद निषाद के परिवार जनों को शाॅल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।मंत्री ताम्रध्वज साहू ने समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जवान हर मौसम में स्वयं की जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा के लिए समर्पित रहते हैं। जिससे हम अपने घरों में चैन की नींद ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के साहस और पराक्रम की गाथाएॅ हमारे युवाओं को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। मंत्री अनिला भेंडिया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे वीरपुत्र पर हमें गर्व हैं, आज सेना व पुलिस के बदौलत देश के लोग सुरक्षित महसुस कर रहे हैं। समारोह को संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद और संजारी-बालोद विधायक  संगीता सिन्हा ने भी संबोधित कर शहीद को नमन किया। उल्लेखनीय है कि सहायक प्लाटून कमाण्डर शहीद नारद निषाद 21 मार्च 2022 को नक्सल आॅपरेशन के दौरान ग्राम मिनपा घाटी, जिला-सुकमा में अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। समारोह में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव,एस.डी.एम.  शीतल बंसल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!