बालोद-बालोद में दशहरे के उपलक्ष्य में 5 अक्टूबर को छतीसगढ़ के सुपर स्टार राजेश अवस्थी नाईट कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सरदार पटेल मैदान में रखी गई हैं। क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा के सौजन्य से 5 अक्टूबर को राजेश अवस्थी स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार राजेश अवस्थी छतीसगढ़ी फ़िल्म में हीरो का अभिनय भी कर चुके है। उक्त कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे रावण दहन के बाद में होगा। विधायक संगीता सिन्हा ने उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की है।