बालोद-बालोद जिला युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव में 227 मतों से विजय प्राप्त किए प्रशांत बोकडे बालोद जिला युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित युवा अध्यक्ष के रूप में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। युवाओं के रोल मॉडल बने प्रशांत बोकडे के पीछे चुनाव से ही युवाओं का कारवां दिख रहा था जिसका परिणाम उन्हें आज जीत से मिला है।
इस लिंक को क्लिक कर देखे पूरा परिणाम👇👇👇
https://ycea.in/CG/results.html
युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव में प्रशांत बोकडे को 5935 वोट प्राप्त हुए हैं और वे लगभग 227 वोटो से जीत हासिल किए हैं दूसरे नंबर पर रहे विनोद टावरी जिन्हें 5708 वोट मिला है।युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव के परिणाम का इंतजार काफी लंबे समय से प्रत्याशी और युवा वोटर्स कर रहे थे जिन का इंतजार आज खत्म हुआ और युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है अपने युवा नेता प्रशांत बोकडे को बालोद युवा अध्यक्ष के रूप में पाकर सारे युवा काफी उत्साहित हैं।बता दे कि प्रशांत बोकडे वर्तमान में बालोद जिला युवक काग्रेस अध्यक्ष् हैं।बालोद जिला नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रशान्त बाला बोकड़े, जिला उपाध्यक्ष विनोद टावरी, संजारी बालोद विधानसभा अध्यक्ष संदीप भाई गुंडरदेही विधानसभा अध्यक्ष अनुभव शर्मा , डौंडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष भरत देवांगन निर्वाचित हुए।