प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


*ग्राम भेड़ी में बनेगी 5 करोड़ की लागत से उदवहन सिंचाई योजना..संसदीय सचिव ने कहा किसानों की सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा*

बालोद/ देवरीबंगला – संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने शुक्रवार को देवरीबंगला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मनकी, तेलीट़ोला एवं भेंडी (सुरेगांव) पहुँच कर ग्रामीणों से जनसंपर्क कर विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
जनसंपर्क कार्यक्रम में संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने कहां की प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा एवं महिलाओं के विकास के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है या नही यह देखने गांव में आया हूं। ग्राम भेड़ी में खरखरा मोहंदीपाठ मुख्य नहर से उदवंत सिंचाई योजना से सिंचाई पानी मिलेगा इसके लिए 5 करोड़ से भी अधिक की राशि स्वीकृत हुई है तथा नहरों के लाइनिंग के लिए 55 करोड़ स्वीकृत करा कर कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने किसानो से रूबरू चर्चा कर जानकारी ली। विधायक ने शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर हो रहा या नही ग्राम पंचायत के सदस्यों से भी पुछा। संसदीय सचिव व विधायक ने विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत मनकी मैं सी.सी रोड 10 लाख, देवगुडी़ 1 लाख, नल जल मिशन 109.89 लाख, ग्राम तेलीटोला जल जीवन मिशन के तहत 68.45 लाख, देवगुड़ी 1 लाख, ग्राम भेंडी में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी तथा पाइपलाइन विस्तार 122.49 लाख, देवगुडी़ 1 लाख, सीसी रोड निर्माण 30 लाख एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। मां दुर्गा, शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी चंद्रप्रभा सुधाकर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोदूराम दिल्लीवार, अध्यक्ष जनपद पंचायत जागृत सोनकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्राकर, जनपद सदस्य दीपिका देशलहरे, इंदरमन देशमुख जोन प्रभारी, भूपेश नायक सदस्य कृषि उपज मंडी, सागर साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी आईटी सेल, सरपंच देवानंद भूआर्य, ललिता देवांगन, सुलेखा निषाद, ढालसिंह देवांगन, गायत्री शर्मा, पंच एवं बड़ी संख्या में महिलाएं, ग्रामीण, कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!