गुंडरदेही विधानसभा के अंतर्गत ग्राम भन्डेरा में वर्षो पुरानी मांग हाईस्कूल से हायर सेकंडरी में उन्नयन का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया। ज्ञात हो कि भन्डेरा हाईस्कूल से हायर सेकंडरी में उन्नयन की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा 6 जुलाई 2019 को की गई थी घोषणा के ढाई साल बाद भी मांग पूरी ना होने पर भन्डेरा के ग्रामीणों में काफी आक्रोश था।4 जुलाई 2022 को इस सम्बंध में सैकड़ो ग्रामीणों ने बरसते पानी मे जिला पंचायत बालोद के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिलकर शीघ्र छात्रों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की थी।
चूंकि हाईस्कूल से हायरसेकंडरी में उन्नयन 2022-23 के बजट में शामिल हुआ। जिला पंचायत के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला इसके लिए उच्चस्तरीय प्रयास भी लगातार करते रहे तब जाकर ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई l हाईस्कूल का हायर सेकंडरी में उन्नयन होने की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचने पर पूरे गांव में हर्ष का माहौल व्याप्त है ।शाला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष केदार देवांगन सहित ग्रामीणों ने इस उपलब्धि के लिए जिला पंचायत बालोद के पूर्व सभापति एवं भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला का आभार व्यक्त किया।
केदार देवांगन ने कहा कि भन्डेरा में हायरसेकंडरी स्कूल खुल जाने से बच्चों को पढ़ाई करने दूर नही जाना पड़ेगा।जो छात्र दूसरे गांव की दूरी की वजह से अपनी पढ़ाई छोड़ रहे थे।उन्हें भी अच्छी शिक्षा गाँव मे ही मिलेगी।अभिषेक शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त करने वाले प्रमुख लोगो मे शाला विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष केदार देवांगन,अधराजी राणा,पूर्व सरपंच परदेशी राम गांवरे,डोमार ठाकुर,कुलेश्वर यादव,प्यारेलाल देवांगन,रामराज यादव,सन्तराम धनकर,कृपाराम राउत,मोहन मांडले,मीना यादव,तामेश्वरी राणा,फगनी कोसरे,निर्मला साहू,संजय चेलक,मिथलेश साहू,अश्वनी यादव,राजेन्द्र साहू,रामचन्द्र यादव,राजू यादव,नेतराम यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण है।