धमतरी-: धमतरी जिले के ग्राम कौहाबाहरा बाजार चौक स्थित गोदाम में रखे 05 बोरी डीएपी खाद एवं 14 बोरी सूपर फोस्फट खाद कीमती करीब 13220/- रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 19 एवं 20.08.22 के मध्य चोरी कर ले गया जिसकि शिकायत प्रार्थी हीरासिंग मरकाम निवासी गुहाननाला ने थाना दुगली में शिकायत की थी जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कमांक 09/22 धारा 457 , 380 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा गंभीरता से लेते तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंग के नेतृत्व में प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा आसपास के तकनीकी साक्ष्यों एवं मूखबिर सूचना के आधार पर एवं संदिग्धों से पूछताछ किया गया, पूछताछ के दौरान संदेही
1. प्रेमशंकर उर्फ गणेश ध्रुव पिता किशोर कुमार ध्रुव उम्र 25 वर्ष साकीन कौहाबाहरा थाना दुगली , 2. डिगेश्वर उर्फ गोलु सेन पिता कनक प्रसाद सेन उम्र 30 सा o कौहाबाहरा थाना दुगली , 3. ओमप्रकाश उर्फ लोकनाथ मण्डावी पिता आयतू राम मण्डावी उम्र 22 वर्ष साकीन कोलियारी थाना दुगली जिला धमतरी द्वारा घटना कारित करने कबूल करते हुए चोरी किये 02 बोरी कीमती 900/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त किये गये आरोपीगणों के मेमोरेण्डम साक्ष्य के आधार पुराना थाना परिसर में फारेस्ट विभाग के बने मकान के कमरा से जप्त किया गया है एवं बाकी 12 नग रासायनिक खाद को तीनों मिलकर बेचकर पैसा को खर्च कर देना बताये है आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रमेश साहू , सउनि० डी.एन. सिन्हा , प्रआर० राजेश चन्द्राकर , आर० घनश्याम साहू ,आर० मानक साहू का विशेष योगदान रहा ।