बालोद-एक शातिर ने 27 साल की विकलांग पीड़ित युवती के साथ ठगी की है। पीड़ित विकलांग का इलाज करने के नाम पर 1 लाख 22 हजार रुपये का धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। घटना का पता चलने के बाद पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं। मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम देवी नवागांव का हैं। पुनीत राम साह ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी जन्म से बाएं पैर से विकलांग है, जिसका बहुत ईलाज कराने पर भी ठीक नहीं हुआ हैं। 6 महिने पहले मार्च महिने में एक व्यक्ति अमित ध्रुव गांव आया और बोला कि मैं पैर ठीक करने का दवाई देता हूं, तो मैं अमित ध्रुव के झांसे में आकर नगद 4 हजार रूपये में दवाई खरीदा फिर मैं अलग- अलग किस्तो में निशांत हिरवानी के च्वाईस सेन्टर से 88 रुपये फोन पे के माध्यम से विनोद सार्वा के मोबाईल नम्बर 93******46 में पैसा भेजा।वही 30 हजार रूपये खोमन लाल के आईडी से पैसा भेजा परन्तु पैसा भेजने के बाद भी दवाई नही दिया है । इसी प्रकार अमित ध्रुव द्वारा मेरी बेटी का विकलांगता ठीक करने के नाम से 1 लाख 22 हजार रूपये की धोखाधड़ी किया है ।
- Home
- *सावधान:- विकलांगता की इलाज के लिए शातिर बदमाश ने दिव्यांग युवती को भी नही छोड़ा…इलाज के नाम पर ठग लिए 1 लाख 22 हजार रुपये.. बालोद थाना अंतर्गत इस गांव का मामला*