बालोद के गौसेवकों व ग्रामीणों की पहल पर मवेशियो से भरी ट्रक को पकड़ा
पशु तस्करों ने करहीभदर के मुजगहन से मवेशयो को ट्रक में भर कर ले जाने की सूचना पर मिलने पर बालोद के गौसेवकों ने मुजगहन से ट्रक को पकड़ने के लिए निकले थे इस दौरान पशु तस्करों ने ट्रक को तेज रफ्तार से चलाए ।जिसका गौसेवकों ने ट्रक का पीछा किया । जिससे घबराकर पशु तस्करों ने ट्रक को तेज रफ्तार से फगाते हुए सोहपुर में आगे रास्ते नही मिलने से सोहपुर में ट्रक को खड़ी कर फरार हो गए। इस बीच ग्रामीणों व बालोद के गौसेवकों ने ट्रक को पकड़ा।
लंपी वायरस के बाद भी करहीभदर के मवेशी बाजार में मवेशयो की चल रही हैं खरीदी बिक्री
प्रदेश सरकार ने लंपी वायरस के खतरा को देखते हुए जिले में मवेशी बाजार को प्रतिबंध लगाया हैं लेकिन शासन प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर करहीभदर में मवेशी बाजार में मवेशयो की खरीदी बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा हैं। वही मवेशयो को पशु तस्करों को बेचा जा रहाहैं। वाहनों में मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र भेजा जा रहा है। यह काम क्षेत्र में लंबे समय से चल रहा है। इसके बाद भी तस्करों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय हाथ में हाथ धरी बैठी हुई है। जिसके चलते तस्करों के हौसले बुलंद है। तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस के अधिकारी विफल साबित हो रही हैं।