प्रदेश रूचि

जिले के ग्राम पंचायत खरथुली के आश्रित ग्राम देवरी के ग्रामीण पिछले एक महीने से पेयजल की समस्या से परेशान…. शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेटबड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन


*Crime:- कॉलेज के संविदा प्राध्यापक के हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार…लूटपाट के नियत से चार दोस्तों ने कॉलेज प्राध्यापक की हत्या,जिसमें एक नाबालिग भी रहा शामिल*

*प्रेस विज्ञप्ति*
*धमतरी पुलिस*-:18-09 22

 

धमतरी –  मेघा से मोहदी मार्ग पर करेली छोटी मोड़ के पहले पुल के नीचे खून से लथपथ कॉलेज के संविदा प्राध्यापक हीराधर साहू पिता भूखन लाल उम्र 35 वर्ष ग्राम करेली छोटी की लाश मिली थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मगरलोड थाने को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरी.राजेश जगत दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचे। घटना स्थल में मृतक के नजदीक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स ,हेलमेट पड़ा हुआ था।
शंका था कि अज्ञात आरोपियों ने हीराधर साहू की हत्या कर लाश को पुल के नीचे फेंक दिया होगा। जिसे आधार मानकर मामले की त्वरित जांच में जुट गई। लाश सिर के बल पानी मे डूबा हुआ था, जिसकी वजह से शरीर अकड़ गया था। नाक,मस्तिक, कान से खून निकल रहा था,सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। जिससे सिर के पीछे भाग में गहरा घाव था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी.कुरूद  अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल को बारीकी से जांच के लिए डॉग स्क्वायड से भी मदद लेकर सुक्ष्मतम सुराग ढूढ़ने का प्रयास किया गया। मृतक के मोबाईल व पर्स गायब था, जिससे पुलिस की आशंका और बढ़ गई। जांच में पता चला कि दिनांक 15-09-22 गुरुवार को मृतक हीराधर साहू कॉलेज से आने के बाद मेघा गया था और रात्रि 8.30 बजे मेघा के लोगों के साथ देखा गया था। पुलिस ने उन संदिग्ध लोगों से बारीकी से पूछताछ की, जो उस रात मृतक के साथ देखे गये थे। पहले तो उन लोगों ने पुलिस को गुमराह किया गया किंतु घटना स्थल में मिले साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गहन पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस टीम ने कॉलेज प्राध्यापक की हत्या के मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा सभी आरोपी मेघा के रहने वाले है।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस बात का भी पता चला कि रामचंद्र भारती,गिरेश निषाद, चिरौंजी पटेल व नाबालिग नशे के आदी थे और शराब व गांजा पीने के लिए पैसा नहीं था तो चारों ने मिलकर सूनसान जगह में हीराधर साहू को लूटने का योजना बनाई। मुख्य आरोपी रामचंद्र भारती को पता था कि हीराधर साहू किस समय घर जाता है। सुनियोजित ढंग से आरोपी रामचंद्र भारती ने हीराधर साहू से लिफ्ट मांगकर करेली छोटी के तरफ आ रहा था। योजनानुसार बाकी दोस्त गिरेश निषाद, चिरौंजी पटेल व नाबालिग पहले से पुल के पास इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मोटरसाइकिल से हीराधर साहू पुल के पास पहुँचा।
आरोपियों ने संविदा प्राध्यापक से मारपीट की, उसके जेब मे रखे मोबाईल व पर्स को छीन लिया। प्राध्यापक द्वारा पहचाने जाने की डर से रामचन्द्र भारती ने जान से मारने की नीयत से प्राध्यापक को पुल के नीचे फेंक दिया तथा सिर में पत्थर से संघातिक वार कर मार डाला, बाकी तीन दोस्त सड़क में खड़े होकर निगरानी कर रहे थे।

चारों ने घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल व हेलमेट को लाश के पास छोड़कर चले गए और पुल के आगे गांव के तालाब पास लुटे हुये रूपये का बंटवारा कर अपने-अपने घर चले गये।पुलिस ने मोबाईल व पर्स को मुख्य आरोपी रामचंद्र भारती के घर से बरामद किया है। आरोपी रामचन्द्र भारती,गिरेश निषाद, चिरौंजी पटेल एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध थाना मगरलोड के अपराध क्र.229/22 धारा 302, 201,120(बी),34 भादवि० के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश जगत, एएसआई धनीराम नेताम,तेजू राम सिन्हा, प्रआर० कमलेश ध्रुव,आर ० गजानंद साहू,मनोहर गायकवाड़, गोविंदा धृतलहरे,सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!