प्रदेश रूचि


*अवैध रूप से गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार… आरोपी के पास 1 किलो 4 सौ ग्राम गांजे की हुई जब्ती…एसपी ने कहा आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही*

धमतरी- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण एवं रोकथाम करने एवं समय समय पर पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है । उसी तारतम्य में दिनांक 16.09.2022 को पेट्रोलिंग टीम शासकीय वाहन से पेट्रोलिंग डियूटी पर रवाना होकर ग्राम पुरी अंकुर कैफे के सामने पक्की रोड में पहुॅचकर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग किया जा रहा था।
उसी समय एक ओरेंज ब्लैक रंग के टीव्हीएस सेण्टरा मोटर सायकल क्रमांक CG05-B -7386 जो ग्राम पुरी बस्ती तरफ से ग्राम सम्बलपुर की ओर आ रही थी। जिसे रोककर पूछताछ करने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम अक्षय कुमार यदु पिता विजय कुमार यदु उम्र 27 साल साकिन रावनगुड़ा थाना अर्जुनी जिला धमतरी ( छ.ग. ) का रहने वाला बताया। उक्त व्यक्ति के मोटर सायकल की डिक्की से गांजा का गंध आ रहा था। जिसकी सुचना वरिष्ठ अधिकारीयों को फोन से देने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही करने के आदेश देने पर , मौके पर गवाहों समक्ष संदेही वाहन की तलाशी लेने पर मोटर सायकल क्रमांक CG 05 B 7386 के डिक्की के अंदर सफेद प्लास्टीक थैला के अंदर 01 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसका तौल कराने पर 1किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 28000/ – रूपये । परिवहन में प्रयुक्त एक ओरेंज ब्लैक रंग के टीव्हीएस सेण्टरा मोटर सायकल क्रमांक CG 05 B-7386 कीमती 40,000/- रूपये , अक्षय कुमार यदु से नगदी रकम 500 रूपये।जुमला कीमती 68500/-रूपये को विधिवत जप्त कर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी. सारिका वैद्य के नेतृत्व निरीक्षक गगन वाजपेई, उनि.लक्ष्मी नारायण साव,प्रधान आरक्षक राजकुमार सोनी, आरक्षक भुवन भक्ता,आरक्षक शशिकांत नायक,आरक्षक सागर मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!