मालीघोरी में उतरेगा सीएम का उड़नखटोला
मालीघोरी में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में 19 सितंबर को मालीघोरी में रहेंगे। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दुधली (मालीघोरी) में आगमन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह,एसपीजितेंद्र यादव ,डीएफओ मयंक जैन , जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्तव एवं एडीएम योगेंद्र श्रीवास सहित जिले व ब्लाक स्तर के तमाम अधिकारी के अलावा मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष भोलाराम देशमुख सरपंच दुधनी मो. फिरोज तिगाला कार्यक्रम स्थल पहुंच कर जगह का मुआयना किया। वही प्रशासनिक अधिकारी भी विभिन्न जगहों पर पहुंचकर तैयारियों में लगे रहे।
दुधली (मालीघोरी) चिन्हित किया गया है। वहीं कृषि उपज मंडी बालोद अध्यक्ष भोलाराम देशमुख ने बताया कि दुधली (मालीघोरी) के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हेलीपैड बनाया गया है जहां से होर पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करेंगे वहां से हो कर कुकुरदेव मंदिर मैं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम स्थल तिगाला राइस मिल के पास पहुंचेंगे जहां भेंट मुलाकात जन चौपाल कार्यक्रम होगा। जहां मुख्यमंत्री ग्रामीणों से सीधे मुलाकात करेंगे तथा सभा को संबोधित करेंगे।