बालोद-विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण भगवान गणेश की झांकी नहीं निकाली गई थी। इस साल भगवान गणेश की झांकी की अनुमति मिल गई है। बढ़ते अपराध के मद्देनज़र बालोद एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने जिलेवासियों से अपील की है। एसपी यादव ने कहा की आप लोग अपने अपने गांव गली मोहल्ले में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित किए गए है जिसे 11 दिनों तक पूरे श्रद्धा और भाव भक्ति के साथ विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किए हैं अब भगवान गणेश को विसर्जन करने का समय आ गया है ।जिसे आप लोग बाजा गाजा और नाच गा कर विसर्जन करने के लिऐ अपने अपने गांव के नदी , तालाब में ले जा रहे है आप से निवेदन है की आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से भगवान श्री गणेश जी विसर्जन का कार्यकम करे । जिला व पुलिस प्रशासन के नियमों का पालन करने की अपील की हैं।
गणेश झांकी समितियों द्वारा रखे जाने वाली सावधानिया
सभी समिति के सदस्य किसी प्रकार का नश ना करे जिससे दूसरों की धार्मिक भावनायें आहत हो।
सभी समिति तय रुट में चले,एक दूसरे से आगे पीछे रहे ओवरटेक ना करे ताकि लोगों को ट्रैफिक से संबंधित समस्या ना हो।
कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का हथियार लेकर विसर्जन में शामिल ना हो।
कोई भी समिति सदस्य अपने गाड़ी मोटर साइकिल में करतब ना दिखाएं।
सभी समिति निश्चित कर ले कौन कौन मूर्ति के साथ तालाब में जायेंगे कोई भी नशा का सेवन किए हुऐ व्यक्ति मूर्ति के साथ तालाब अंदर ना जाए ।
विसर्जन स्थान पर पर्याप्त मात्रा में लाइट लगाकर रखे या शाम होने से पहले मूर्ति विसर्जन कर ले।
समितियाँ आपस में डी जे के माध्यम से प्रतियोगिता ना करे
डी जे निर्धारित आवाज़ व डेसिबेल में बजाया जाए