बालोद- आप और भले ही सैर सपाटा या लंबी ट्रिप में घूमने के नाम पर लाखों खर्च कर देते है लेकिन हमारे आसपास ऐसे भी लोग है जो अपने धार्मिक यात्रा में जाना तो चाहते लेकिन आर्थिक बोझ उनके सामने एक दीवार बनकर खड़ी रहती है इरादे बनते हैं और बन कर टूट जाते हैं लेकिन इरादे नेक है तो ऊपरवाला खुद तुम्हारा मददगार बन जाता है कुछ ऐसा नजारा बालोद जिले में देखने को मिला बालोद जिले के करीब 45 लोगो को शहर के एक समाजसेवक व वरिष्ठ पत्रकार अफ़ज़ल रिजवी ने बालोद से अजमेर शरीफ दरगाह के लिए लेकर रवाना हुए ।
बालोद के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अफ़ज़ल रिज़वी के द्वारा बालोद व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 45 महिला एवं पुरषों को अजमेर शरीफ के दर्शन के लिए स्वंय लेकर जा रहे है इस दौरान पूरे ट्रिप में सभी लोगो पर होने वाले खर्च अफ़ज़ल खुद वहन करेंगे इस दौरे पर निकलने से पहले अफ़ज़ल रिजवी ने प्रदेशरूचि संपादक से चर्चा कर बताया कि उनकी काफी लंबे समय से यह मंशा थी कि ऐसे लोगो को धार्मिक यात्रा पर लेकर जाए जो किसी कारणवश या आर्थिक दिक्कतों से जा न सके हो वही इस दौरे पर गए सभी लोग अजमेर शरीफ की दरगाह में राज्य एवं देश की खुशहाली और तरक्की की कामना के लिए विशेष रूप से एक साथ नमाज अदा करेंगे आपको बतादे अफ़ज़ल रिजवी इससे पहले भी कोरोनाकाल के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सामने आ चुके है वही उनकी इस पहल पर अलग अलग समाज के लोगो ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है