बालोद- बालोद जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों एल एल एम (मास्टर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ) की मांग स्थानीय छात्र छात्राओं द्वारा की जा रही थी पिछले दौरे में बालोद पहुंचे विधि मंत्री से लेकर तमाम नेता मंत्रियों के पास स्थानीय छात्रो द्वारा गुहार लगा चुके है वही मामले पर संजारी बालोद विधायक से भी स्थानीय छात्र छात्राओं ने मुलाकात कर एल एल एम सहित साइंस व अन्य विषयों की पढ़ाई प्रारंभ कराने की मांग की थी वही इस मांग को लेकर कुछ स्थानीय छात्र छात्राओ द्वारा आंदोलन की तैयारी कर रहे थे वही मामले की गंभीरता को देखते हुए संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा व पूर्व विधायक भैया लाल सिन्हा भी लगातार प्रयासरत रहे और इनके द्वारा किये गए प्रयासों का नतीजा रहा कि शासकीय महाविद्यालय बालोद में एल एल एम स्वीकृति करीब 3 माह पूर्व हो चुकी थी लेकिन सेंट्रल से इस महाविद्यालय को मान्यता नहीं मिल पाने के कारण मामला फिर से अटक गया था जिसकी जानकारी संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा को होने के बाद मामले को लेकर दुर्ग यूनिवर्सिटी के कुलपति से लगातार करतें रहे और इस अथक प्रयास के बाद आज बालोद जिले के एल एल एम महाविद्यालय को मान्यता मिल गई और आज से एल एल एम का पोर्टल भी खुल चुका है जिसके बाद बालोद जिले के छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी सौगात भी मिल गई वही बालोद जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है वही बालोद महाविद्यालय में साइंस ग्रुप में फिजिक्स केमेस्ट्री के अलावा जुलाजी बाटनी के अलावा अन्य विषयों की पढ़ाई भी बालोद कालेज में। अतिशीघ्र प्रारंभ होने की बात संजारी बालोद विधायक ने बताए निश्चित बालोद जिले में अब इन विषयों की पढ़ाई प्रारंभ होने से जिले के शिक्षा के स्तर में और सुधार आयेंगे रहा कई छात्रों को इन पढ़ाई के।लिए दुर्ग भिलाई रायपुर जैसे शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था तथा सामान्य व मध्यम वर्गीय परिवार को आर्थिक बोझ भी नही पड़ेगी।