प्रदेश रूचि


*आंदोलन:- एलआईसी अभिकर्ताओं ने लाल गुलाब देकर शाखा प्रबंधक व एलआईसी के अधिकारियों से मांग समर्थन…राष्ट्रपति, पीएम व चैयरमैन के नाम सौंपे ज्ञापन*

 

बालोद- बालोद जिले के देशभर में लाइफ इंश्योरेंस एजेंटों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन आंदोलन में डटे हुए है…बीमा अभिकर्ता इस आंदोलन के माध्यम से जहां अपनी समस्याओं को लेकर हड़ताल कर रहे है वही बीमा धारकों बीमा पॉलिसी में बोनस में वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके आंदोलन कर रहे है …वही इस पूरे मामले को लेकर अभिकर्ताओं की माने तो देश भर के करीब 30 करोड़ पालिसीधारकों व अभिकर्ताओं के हक और अधिकार लड़ाई बताया साथ ही अभिकर्ताओं द्वारा इस तरह हड़ताल में जाने से एलआईसी के भी कारोबार पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है …आपको बतादे देश भर के एलआईसी अभिकर्ता अपनी मांगों को लेकर अलग अलग दिवस में विश्राम दिवस के रूप में इस आंदोलन को करेंगे और यह आंदोलन अलग अलग समय मे अक्टूबर तक चलने की बात कही जा रही है वही इस दौरान जिले भर के एलआईसी अभिकर्ताओं ने लिआफी जिंदाबाद ,हमारी मांगे पूरी करो,सहित तमाम मांगो की तख्ती लगाकर प्रदर्शन करते नजर आए

ये मांगे पालिसी धारकों के लिए

भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता का कहना है कि पालिसी धारकों के बोनस में वृद्धि करें, पॉलिसी लोन एवं वित्त लेनदेन पर ब्याज दर में कमी करें, बीमा धारकों के लिए कुशल सेवाएं प्रदान करें 5 वर्ष से अधिक कालातित पॉलिसियों पर पुनः चलन की प्रक्रिया शुरू करें,पॉलिसी धारकों द्वारा दवा न की गई राशि को सामाजिक सुरक्षा योजना में स्थानांतरित नहीं किया जाए, शाखाओं में सिटीजन चार्टर को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना चाहिए, एक ही पॉलिसी धारक द्वारा बार-बार ट्रांजैक्शन करने पर केवाईसी दस्तावेज लेना बंद करें, भारत सरकार को बीमा पॉलिसी पर जीएसटी हटाना चाहिए

यह अभीकर्ताओं की प्रमुख मांग है।

 

अभीकर्ताओं की ग्रेजुएटी 20 लाख रुपए तक बढ़ाया।

जाए एवं कमीशन में भी वृद्धि की जाए।

एजेंटों के लिए ग्रुप में मेडिकल क्लेम सुविधा लागू की जाए।
अंशदाई भविष्य निधि (प्रोविडेंट फंड) दिया जाए।

अंशदाई पेंशन योजना लागू करें। टर्म इंश्योरेंस में वृद्धि करें।
क्लब नियमों में संशोधन करें एजेंटों के बच्चों के लिए रीड सुविधा उपलब्ध कराई जाए

क्लब सदस्यों के लिए पात्र आवास ऋण 5% पर दिया जाए

एजेंटों के परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए एजेंट कल्याण कोष बनाया जाए

भारत सरकार द्वारा बीमा एजेंट को पेशेवर के रूप में मान्यता दी जाए।

 


अभिकर्ताओं द्वारा किये जा रहे इस देशव्यापी आंदोलन के दौरान बालोद और दल्लीराजहरा के एलआईसी कार्यालय के सामने अभिकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किए तथा इस दौरान अपनी मांगों को लेकर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री,गृहमंत्री तथा एलआईसी के चैयरमैन के नाम ज्ञापन सौंपे तथा एलआईसी के शाखा प्रबंधक व अधिकारियों को लाल गुलाब भेंटकर इस आंदोलन में समर्थन की मांग किये
इस आंदोलन में प्रमुख रूप से संजय सोनबोइर प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारिका साहू, अजीत साहू, धनेश साहू, कौशल मलागर गुरुशरण साहू, धर्मेंद्र वर्मा, संजय यादव, पवन साहू, धनेश साहू खुमान सिंह साहू, संतोष साहू, भेष कुमार देशमुख, चुम्मन लाल पिस्दा, श्रवण साहू, पीलू राम साहू, हेमंत साहू, राजेंद्र साहू, भीष्म पितामह साहू, कुलपत सिंह साहू, विशंभर साहू, आत्मा राम साहू, नेतराम रजक, परमानंद साहू, कुंज लाल साहू, सियाद राम सपहा, ऋषि साहू, पुनारदराम सिन्हा, दुष्यंत गर्गवंशी श्यामसुंदर साहू जितेंद्र साहू धनेश्वर साहू उमेश कुमार राजेंद्र सिन्हा घनश्याम सिन्हा ओमप्रकाश गजेंद्र महेश कुमार देवांगन विवेकानंद साहू गंगा प्रसाद साहू रूपेश साहू संजय साहू सहित के जिलेभर के एलआईसी अभिकर्ता शामिल हुए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!