बालोद-जिले के गुरुर ब्लॉक मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम तितुरगहण के किसान की खेत में बिजली करंट लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक किसान शिवप्रसाद पिता धनेश राम साहू ने अपने निजी जमीन पर सुबह धान की फसल देखने खेत गया था जहां पर बगल में कृषक मोटर पंप मालिक सेवक राम साहू पिता जीवन लाल साहू व बबलू राम यादव आत्मा झगरु यादव ने अपने खेत के चारो दिशा पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से फेसिंग तार लगाया गया था परंतु मोटर पंप का बिजली कनेक्शन का तार फेंसिंग जाली पर टच हो जाने के कारण तितुरगहन के एक किसान शिवप्रसाद पिता धनेश राम साहू को बिजली करंट लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने उक्त घटना के लिए मोटर पंप मालिक को जिम्मेदार ठहराते हुए शासन प्रशासन उचित मुआवजा की मांग की उक्त जानकारी मृतक के दमाद बसंत साहू ने दिया।
- Home
- *खेत में लगे फसल देखने गए किसान की करेंट लगने से हुई मौत..खेत मे लगे फेंसिंग वायर में अचानक फैला था करंट…गुरुर ब्लाक के इस गांव का मामला*