बालोद – बालोद जिले में पशु तस्करी को रोकने बालोद पुलिस अधीक्षक द्वारा जहां लगातार सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते नजर आ रही है वही पशु तस्कर भी पुलिस को चकमा देकर इस कार्य को अंजाम देने के फिराक में रहते है ऐसा ही मामला पिछले माह सामने आया था जब पिछले माह 21.07.2022 के 21.30 बजे गुण्डरदेही पुलिस को ग्रामीणो द्वारा गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम साजा निवासी त्रिलोकी राम कंवर द्वारा पशु तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो आरोपी द्वारा अपने वाहन टाटा एस क्रमांक सीजी 08 एल 0941 में 05 नग गाय बछिया को बिना चारा पानी की सुविधा उपलब्ध कराये वाहन में ठुस ठुस कर भर कर कत्लखाना ले जा रहे थे प्रार्थी पंकज साहू निवासी कचादंर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 177/22 धारा 6,10 कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर घटना स्थल स्कूल पारा कचांदुर के पास वाहन के चालक के द्वारा वाहन को छोडकर भाग गया था जिसे गवाहो के समक्ष जप्त किया गया था। जिसके बाद से आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसके।बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम द्वारा बुधवार दिनांक 31.08.2022 को घेराबंदी कर पकडा गया और आरोपी को थाना लाकर पूछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया। वही मामले पुलिस ने पाया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी कंवर के दंगा मामले में।जेल जा चुका है जिसके बाद आरोपी को दिनांक 31.08.2022 के 12.30 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी गिरफ्तारी मे पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरीश राठौर के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक गुण्डरदेही एस.एस. मौर्य के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही के नेतृत्व मे सउनि बिजु डेनियल संउनि डोमन साहू, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर.पुकेश साहू, आर. राकेश सलाम का विशेष योगदान रहा।