जिससे हजारों राहगीर परेशान है। मार्ग बंद होने से लगभग 2 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। जिसके कारण हजारों राहगीर सहित तीज पर्व पर अपने मायके जा रही तीजहारिन महिलाए काफी परेशान है। ट्रैफिक जाम होने के कारण कार बस एवं अन्य भारी वाहनों के कारण आम राहगीर जैसे मोटरसाइकिल चालक काफी परेशान नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि दो वीआईपी के कारण आज हजारों राहगीर परेशान है।
ऐसे में कैसे गड़बो नवा छत्तीसगढ़ अब सवाल यह है कि जब स्थानीय प्रशासन को मालूम था कि मुख्य मार्ग के आसपास कार्यक्रम है तो पहले से ही रूट परिवर्तन की सूचना देना था, प्रशासन की उदासीनता के चलते मुख्य मार्ग पर 1 घंटे से लंबी कतार लगी हुई है।