रायपुर- छत्तीसगढ़ में प्रदेश के सरकारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा जारी अनिश्चितकालीन कलमबंद कामबंद आंदोलन के बीच प्रदेश के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरने का प्रयास किया है
कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं, सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है!
भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है।
न वेतन देने के पैसे हैं, न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के।
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं! pic.twitter.com/9x4qBXSkjZ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 28, 2022
वही इस वीडियो को लेकर प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है वायरल वीडियो के मुताबिक छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच बातचीत का दौर चल रहा था जिसके मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारी कर्मचारी को यह कहते नजर आए की वर्तमान में सरकार की स्थिति नही है कि 4-5 हजार करोड़ और खर्च पाए सरकार पर पहले से ही भार अधिक है इसके अलावा मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्या कहा देखे वीडियो