बालोद-शनिवार को जिला सेन समाज बालोद के तत्वावधान में युवा सेन समाज जिला बालोद द्वारा समाज के वीर जाबांजो का सम्मान समारोह रखा गया ।जिसमें सर्वप्रथम सेन महाराज की पूजा अर्चना पश्चात समाज के वीर सपूतो एवम समाज के वरिष्ठ जनों का पुष्पहार गुलाल व बेच लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया।सम्मान समारोह में शशिकांत भारद्वाज नगर निरीक्षक बीजापुर , ओमप्रकाश सेन कंपनी कमांडर बीजापुर ,चूंकि इन दोनो महानुभव को राष्ट्रपति ,मुख्यमंत्री एवम मंत्री कवासी लखमा के हाथो से वीरता पुरस्कार दिया जा चुका है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला युवा प्रकोष्ठ बालोद के द्वारा भी सम्मान समारोह का गरिमामयी आयोजन किया गया।
जिसमें इन दोनों वीर जाबांजो के साथ ही साथ बालोद जिला कार्यालय में ई जिला प्रमुख इंद्रजीत सेन के उत्कृष्ठ कार्य के लिये साल श्रीफल एवम प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तीनो ही वीर पुरूषों द्वारा अपने प्रेरणादायी उदबोधन में युवाओं को शिक्षा के ऊपर फोकस कर प्रतियोगीयो टिप्स दिए गए।इस कार्यक्रम में प्रांतीय सलाहकार खम्मन शांडिल ,जिला अध्यक्ष जगन कौशिक ,पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष कौशिक द्वारा भी युवाओ को प्रेरणाश्रोत वक्तव्य दिया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सचिव जितेंद्र श्रीवास,जिला कोषाध्यक्ष झगगर कौशिक ,सहसचिव मोहन सेन ,महिला जिलाध्यक्ष मीना कौशिक ,तरौद पंचायत सचिव सीमा कौशिक ,जिला कार्यकारिणी सदस्य शिव भारद्वाज ,जिला सेलून संघ अध्यक्ष चंद्रा श्रीवास,लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष बिसेसर सेन ,बालोद ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम कौशिक ,ब्लॉक सचिव द्वारिका सेन ,जिला युवा उपाध्यक्ष सहदेव सेन,बालोद इकाई अध्यक्ष ढालेश्वर भारद्वाज व कार्यकारिणी,सेलून संघ अध्यक्ष मुकेश कौशिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का धारा प्रवाह मंच संचालन उमेन्द्र कौशिक ने किया ।कार्यक्रम में शिक्षा जगत से भी शिव शांडिल ,दुलार सिंह कौशिक भी उपस्थित रहे।अंत मे आभार प्रदर्शन युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विक्की भारद्वाज द्वारा किया गया।