राजीव युवा मितान क्लब को शासन के द्वारा खेलकूद करवाने के लिए युवाओं को क्लब में रहने का अवसर और ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए समय-समय पर राशि प्रदान किया जाता है। ग्राम पंचायत ओरमा और आश्रित ग्राम मेढ़की में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा खेल कूद का आयोजन रखा गया है जिसमें ग्राम के पुरुष महिला एवं बच्चों ने भाग लिया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी,अध्यक्षता ग्राम पंचायत ओरमा के सरपँच तेजराम साहू ने की।विशेष अतिथि पूर्व ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष प्यारेलाल केसरिया ,विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान गेड़ी दौड़, मेंढक दौड़, गोली चम्मच, मटका फोड़, सुरीली कुर्सी, रस्साकशी हुआ जिसमें बच्चों और युवाओं एवं महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई।
प्रत्येक खेल में प्रथम एवं द्वितीय इनाम भी रखा गया था। इस आयोजन को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष मोहनीश पारकर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, प्रियंका साहू,सचिव भावना निषाद, सहसचिव इंद्रजीत सोनकर,वंदना साहू, कोषाध्यक्ष सोमदत्त साहू,सदस्यों में प्रीतम सोनकर, चुम्मन कौशिक,रामेश्वर सोनवानी, हरिवंश साहू,प्रवीण साहू,पूरण कोसरिया ,लक्ष्य साहू, कामत देवांगन, शिवकुमार देवांगन, तोमन साहू,वासना साहू,मीमांशा साहू,रोशनी साहू,परमेश्वरी देवांगन का पूर्ण सहयोग रहा।