बालोद-जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैक शाखा पलारी के कृषक सुरेश कुमार के साथ 70 हजार रुपये का धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गुरुर पुलिस ने 12 धंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 67 हजार नगदी रकम और एटीएम कार्ड जब्त किया हैं।पुलिस ने बताया कि जिला सहकारी बैंक ग्राम पलारी के केशियर दुष्यंत कुमार ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 अगस्त की रोज की तरह बैक में किसानों को पैसा लेनदेन कर रहा था कि इसी दौरान कृषक सुरेश कुमार कुर्रे निवासी वर्तमानः बेलहारी सासुगाकर बताया गया कि वह बहुत पहले से विड्रॉल फार्म भर कर पास बुक को काउंटर में रख दिया था। कैशियर द्वारा बोला गया अभी कुछ मिनट पहले ही अपने काउण्टर से 70,000 रूपये का विड्राल सुरेश कुमार दे चुका हूँ किन्तु सुरेश कुमार कुरे ने बोला कि वह कोई भी विड्राल नहीं लिया है तब देखते हुए कैशियर एवं बैंक द्वारा अपने बैंक में स्थित सीसीटीव्ही कैमरा के रिकार्डिंग को पीछे कर देखने पर एक आरोपी द्वारा सुरेश कुमार कुरें के पास बुक एवं विद्वाल फार्म को भीड़ का फायदा उठाकर अपने चेहरे को छुपाते हुए अपने आप को सुरेश कुमार बताकर नगदी रकम 70 हजार रूपये से लेने फुटेज में दिखाई दिया। तब उक्त घटना को पता करने के लिए बैंक प्रबंधक द्वारा 02 दिन तक अपने बैंक में जाने जाने वालों को फुटेज दिखाकर पहचान कराया गया किन्तु आरोपी का कोई पता नहीं मिलने पर धारा 419, 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं हरि राठी के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजेश बागड़े के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टीम द्वारा 12 घण्टे के अंदर फुटेज के आरोपी को पहचान कर लिया गया जो ग्राम अरमरीखुर्द का रहने उमेश कुमार साहू का होना पाया गया

जिनसे बारिकी से पूछताछ करने पर बताया कि उसे रकम की आवश्यकता कुछ दिन पहले ग्राम पलारी के जिला सहकारी बैंक का रेकी किया था जिसमें पाया था कि खाता धारक अपने बुक में विड्रॉल फार्म को भरकर काउण्टर में रख देते है जिसे बैंक कर्मचारी प्रबंधक से पास कराकर पुनः उसी काउंटर में लाकर रखता है जहां पर उसके द्वारा उस खाता धारक का नाम पुकार कर पास बुक का विड्रॉल उसे दे देता है। इस खाता धारक लापरवाही कर बैंक को छोड़कर बाहर चले गये थे उनका नाम लेने पर नहीं मोके पर नही थे इसी बात का फायदा उठाकर घटना को आरोपी ने धंटे तक बैंक में रेकी किया। खाता धारक सुरेश कुमार कुरे का तीन बार बैंक कर्मचारी द्वारा नाम पुकारने के बाद भी नहीं जाने से आरोपी की नजर पासबुक विड्राल पर पड़ा तब वह अपने योजना के अनुसार भीड़ का फायदा उठाकर सुरेश कुमार कुरै के पास बुक एवं विड्रॉल फार्म को जो प्रबंधक से पास हो चुका था मेरा है बीलकर उठा लिया एवं कैशियर काउण्टर में जाकर पासबुक तथा विड्राल फार्म को अपना नाम सुरेश कुमार बताकर दे दिया। कैशियर द्वारा सेम को उतारने बोलने पर गमछा उतारकर पसीना पोछने के बहाने मुंह को छुपाते रहा जिससे कैशियर से 70 हजार रुपये नगदी रकम व पासबुक मिलते ही बैंक से फरार गया था ।
*बैंक के कैश काउंटर से 70 हजार नकदी व पासबुक लेकर हुआ फरार..बालोद जिले के इस बैंक का मामला…पढ़े पूरी खबर प्रदेशरूचि पर*