बालोद-जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पलारी में मंगलवार की दोपहर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति का नाम बताकर कैश काउंटर से 70 हजार रुपये व पासबुक लेकर फरार होने के मामले सामने आया हैं। एक अज्ञात व्यक्ति केशियर काउन्टर से अपना नाम सुरेश कुमार कुर्रे बताकर 70 हजार रूपये नगदी रकम व पास बुक लेकर फरार हो गए।बैक के कैशियर दुष्यंत साहू ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गुरुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 419,420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचन में लिया है।बैक के केशियर दुष्यंत साहू ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त को बैकिंग समय के अवधि अंतर्गत बैंक खाता धारक सुरेश कुमार कुर्रे ग्राम बेलहारी के खाता क्रमांक-101001602769 के पासबुक एवं विड्राल को लेकर मेरे काउन्टर में अपना नाम सुरेश कुमार कुर्रे बताकर आया जो मुझे पासबुक एवं विड्राल फार्म को दिया जिसमें 70 हजार रूपये आहरण लिखा था। मेरे द्वारा नाम पूछने पर अपना नाम खाते पर अंकित नाम सुरेश कुमार कुर्रे होना बताया। फोटो कुछ पुराना था जो देखने पर उसी के जैसा लगा तब मैने उस व्यक्ति को जो गमछा में मुंह बांधा था को उसको निकलवाकर नगदी रकम 70 हजार रूपये गिनकर पास बुक सहित दिया हूं। और अपने काम में लगे रहा कुछ समय बाद एक व्यक्ति ने चिल्लाकर बोला कि मै सुरेश कुमार कुर्रे हूं, मेरा पास बुक नही दिख रहा है। 70 हजार रूपये का विड्राल भरने की बाते कहि जिस पर उस व्यक्ति को बुलाकर, मै बोला अभी कुछ देर पहले सुरेश कुमार कुर्रे को 70 हजार रूपये पासबुक सहित दे चुका हूं। तब वह व्यक्ति बोलने लगा सुरेश कुमार कुर्रे मै हूं। मै यह बात अन्य साथियो को बताया एवं सीसीटीवी कैमरा के रिकार्डिग को देखने पर मैने बोला यही वो व्यक्ति है जो मुझे सुरेश कुमार कुर्रे बताकर पास बुक एवं विड्राल को लाकर मेरे काउन्टर से 70,रूपये एवं पासबुक को ले गया है। तब ज्ञात हुआ कि उक्त फुटेज मे आया अज्ञात व्यक्ति अपने आप को सुरेश कुमार कुर्रे बताकर 70,000/- रूपये एवं पासबुक को ले जाकर बैक के साथ धोखाधडी किया है।
- Home
- *बैंक के कैश काउंटर से 70 हजार नकदी व पासबुक लेकर हुआ फरार..बालोद जिले के इस बैंक का मामला…पढ़े पूरी खबर प्रदेशरूचि पर*