प्रदेश रूचि


*सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी 22 अगस्त से फिर से एक बार करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन..*.

बालोद-छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय कर लिया है। जिले के विभिन्न सगठनों के कर्मचारियों ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की सूचना कलेक्टर को दे रहे हैं। फेडरेशन ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया हैं।केंद्र के समान महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल का निर्णय लिया था। फेडरेशन ने चार चरणों मे आंदोलन की घोषणा की थी। जिसमे तीसरे चरण में 5 दिवसीय हड़ताल की गई। जिसका व्यापक प्रभाव भी पड़ा था और सारे कार्यालयों में काम ठप्प हो गए थे।

 

फेडरेशन के घोषित आंदोलन के समर्थन में कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने कलेक्टर को सौप रहे सूचना

छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सयोजक मधुकांत यदु ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश के शासकीय सेवकों को केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ते एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृहमाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलनरत है। फेडरेशन ने मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन को संदर्भित पत्र कमांक 1 के द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर चार चरणों में आंदोलन पर रहने की सूचना दी गई थी। फेडरेशन ने मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को संदर्भित पत्र कमांक 2 के माध्यम से चौथा चरण आंदोलन के तहत 22 अगस्त 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना भी दी गई हैं। राज्य शासन द्वारा दो सूत्रीय मांग पर कोई समाधानकारक निर्णय नहीं लिए जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 22 अगस्त 2022 से घोषित कलम बंद काम बंद आंदोलन के समर्थन में चौथे चरण के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना कलेक्टर को सौप रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!