बालोद संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद के नेतृत्व में मंगलवार को बालोद जिले के तीनों विधानसभा में आजादी की गौरव यात्रा निकाली गई। इस दौरान गुंडरदेही में कार्यक्रम की शुरुआत मुजगहन के कौशल्या माता मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरुआत की। पदयात्रा ग्राम सीबी नवागांव,बोईरडीह व टटैगा पहुची। जहां ग्रामीणों ने पदयात्रा का भव्य स्वागत किया। तो वही दल्लीराजहरा में केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया जी के मार्गदर्शन पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर व नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ हीरक जयंती के अवसर पर विधानसभा स्तरीय 75 किलोमीटर पदयात्रा 09 अगस्त से 14 अगस्त तक के कार्यक्रम के तहत आज दल्ली राजहरा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से आजादी की गौरव यात्रा वार्ड नं 01, 07,06,23 व 08 में निकाली गई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जिले के प्रभारी शाहिद खान ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने एवं उनके जीवन को आमजन तक पहुंचाने के लिए आजादी गौरव यात्रा का शुभारंभ हुआ है। संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है। हमारी इस आजादी को युवा साथी बनाए रखें। ग्रामीण हर घर तिरंगा फहराए तथा राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान दें।
भारत जोङो पदयात्रा में जनपद के अध्यक्ष जागृत सोनकर, डौंडीलोहारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा,दल्लीराजहरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर,रतिराम कोसमा,दुर्गा ठाकुर, जनपद सदस्य दीपिका,प्रमोद तिवारी, जगदीश श्रीवास, सुरेश ठाकुर, रोशन पटेल, स्वप्निल तिवारी देशलहरे,फिरंताराम उईके, गिरीश चंद्राकर,जोन प्रभारी संजीव चौधरी, विवेक मसीह, संतोष पाण्डेय, , रूकसाना बेगम, रवि जायसवाल, विजय जोगदंड, , बृजमोहन सिंह नेताम, विजय लक्ष्मी, सूरज विभार, चिन्नामल गुंडू, श्रीनिवास राव, जेबा कुरैशी, मैमूना परवीन बेगम, परितोष हंसपाल,भरत देवांगन, विलियम भौरा, चंदू सिन्हा, मुमताज कुरैशी, अनिल कोम्बे, रूबी एंथोनी, रामू शर्मा, रमेश भगत,बसंत साहू,अजय बघेल, जितेन्द्र मेश्राम,जसविंदर सिंह गिल, विकास मित्तल, आदित्य रामटेके, के आशीष दास, शुभम गुप्ता, हेमंत पटेल, चंदन ठाकुर, अनिरुद्ध धम्मा,मुकेश देवांगन, सोनू सेन, आनंद भास्कर, आयुष दुबे, दीपक कुमार, हर्ष दामले, मुकेश सहित बड़ी संख्या कांग्रेसजन रैली में शामिल हुए।*