बालोद-जिले के डोंडीलोहारा ब्लाक के वनांचल ग्राम तूएगोंदी मे मंगलवार को सामाजिक रीति रिवाज व परंपरागत तरीके से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।जिसमे जिले भर के हजारों की संख्या मे सामाजिक लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए।वही लगातार बारिश के चलते स्थानीय नाले के ऊपर पानी आ जाने के बाद भी लोग नाले को पार करते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए।
जय सेवा, सेवा जोहार और जय बुढा देव के नारों से गूंज उठा वनांचल
समाज के लोगों ने एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी तथा जय सेवा, सेवा जोहार व जय बुढा देव के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।परंपरागत सांस्कृतिक वेशभूषा में विभिन्न टोलियो में लोक नृत्यों व लोक गीतों पर थिरकते मुख्य आयोजन स्थल पर हजारों की संख्या में समाज के युवा व बुजुर्ग पहुचे तथा एक दूसरे के साथ खुशियां बांट कर पर्व मनाया गया।परंपरागत तरीके से आराध्य देवी देवताओं की पूजा कर व ध्वज लहरा कर समाज के लोगो द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के प्रमुख लोग मौजुद रहै.।
प्रदेश व देश के दोनो शीर्ष पदों पर हमारे समाज की महिला पदस्थ होना समाज के लिये गौरव की बात
समाज के लोगों ने कहा कि प्रदेश में राज्यपाल अनुसुइया उइके तथा देश में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू इस समय राज्य व देश के शीर्ष पदों पर पदस्थ है यह समाज के लिए गौरव का विषय है।सभी लोगों ने एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी ।ज्ञात रहे कि जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस ने कार्यक्रम स्थल व पाटेश्वर धाम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे थे पूर्व में हुई घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासनिक सक्रियता की चौतरफा प्रशंसा भी लोग करते नजर आये. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुरे छेत्र मे लगभग 1000 कि संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा. लगातार उच्च अधिकारी क्षेत्र का दौरा करते रहे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे जगह-जगह पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी. सड़कों पर हुए गड्ढों की अस्थाई मरम्मत के लिए गिटी डाली गई थी ताकि आवागमन में सुविधा हो सके.
सुबह से मूसलाधार बारिश व कच्ची सड़कों पर भारी कीचड़ के बावजूद समाज के लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला
लमती नाला व केरी नाला उफ़ान पर, पूल के उपर से तेज गती से बह रहा पानी, लोगो को आने जाने मे हुई परेशानी
मंगलवार को सुबह से लगातार हुई बारिश के कारण दोनों ही नालों में पानी ऊपर से बहने लगा किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने प्रशासन ने अतिरिक्त तैयारी कर रखी थी जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि दोनों नालों पर पहले से ही गोताखोरों की तैनाती कर दी गई थी ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो.भारी भीड़ व सकरी सड़कों के कारण कई कई किलोमीटर तक घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही जिससे लोगो को परेशानी हुई।