बालोद- गुरुर में सावन के अंतिम सोमवार को क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में कांवड़िया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने निकले। विधायक संगीता सिन्हा काल भैरव मंदिर से जल लेकर देवुर मंदिर स्थित शिवलिंग में जलाभिषेक किया गया।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कावड़ियों के दलों पर पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बालोद-जिले के गुरुर नगर में सावन सोमवार के अंतिम दिन शिवभक्तों की टोली कांवरियों का समूह काल भैरव मंदिर से जल लेकर बोल बम बोल बम,हर हर महादेव के जयघोष करते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए देवूर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंची
देखे विडियो👇👇👇
।नगर में भोलेनाथ के संगीतमय गीतों व जयकारों से पूरा नगर शिवमय हो गया था इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद गुरुर प्रखण्ड ,मातृशक्ति संगठन व बजरंग दल के द्वारा सावन माह में आज शिवभक्त कांवरियों की टोली का उत्साह बढ़ाते हुए हिन्दू सनातनी परंपरा से मंदिर के मुख्य द्वार पर जल लेकर आये कांवरियों पर पुष्पवर्षा की व तिलक लगाकर सभी की आरती उतारी गई । इस अवसर पर अध्यक्ष लोकेश साहू , कार्यकारिणी अधक्ष राकेश साहू उपाध्यक्ष मिश्री लाल साहू ,नूरसिंह साहू ,मंत्री रेखरज साहू, बजरंग दल संयोजक तेजेन्द्र गंजीर, गौरक्षक लेखमनी साहू, जिला पदाधिकारी जितेंद्र साहड़ा, सोनू देवदास, देवेश सिन्हा,पूनमचंद साहू ,लोकेश ठाकुर ,मोनू साहू, मनीष कटेंद ,हिमांसु साहू ,दुर्गादत्त मिश्रा ,अनिल साहू ,डोमेंड साहू, अरूण साहू और मातृशक्ति संगठन से संयोजिका स्वेता राजपूत, सह संयोजिका योगिता शर्मा, रेणु साहू ,सोना साहू , निकिता साहू, दुर्गावाहिनी से पिंकी प्रजापति ,सान्या भारती, कोनिका जामदार, खिलेश्वरी यादव सहित अन्य विश्व हिंदू परिषद के सदस्यगण उपस्थित थे।