प्रदेश रूचि


बिहान अंतर्गत बी सी महिला सखियों को पिछले लंबे समय से नही मिल रहा मानदेय.. कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन

बालोद-राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन ( बिहान) के अंतर्गत गठित समूह की महिलाएं बीसी सखियों के मानदेय प्रदाय करने की मांग को लेकर जिले की महिलाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेक्ट पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपे ज्ञापन में बताया गया कि हम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत गठित समूह की महिलाएं है, जो बी.सी सखी के रूप में कार्य कर रहे है। हम गांव गांव जाकर राशि निकासी राशि जमा खाता खोलना, नगरेगा भुगतान, आवास की राशि भुगतान एवं घर घर जाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन, आदि कार्य करते है। हमें लगभग सात ग्राम पंचायत आबंटित हुआ है। जहां प्रतिदिन रोस्टर अनुसार फील्ड कार्य करते है। इन कार्यों के अलावा बैंको द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य जैसे बीमा आदि कार्य भी करते हैं हमें योजना द्वारा केवल एक ही वर्ष तक ही मानदेय दिया गया उसके पश्चात मानदेय मिलना बंद हो गया जिससे हमें कार्य करने में असुविधा हो रही है प्रतिदिन 10-15 किलोमीटर की दूरी तय कर फील्ड कार्य करते हैं, मानदेय नहीं मिलने से हमें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने मानदेय की राशि पुनः प्रारंभ करें ताकि हम गांव गांव जाकर बैंकिंग सुविधा प्रदान कर सकें। ज्ञापन सौपने के दौरान तुमेश्वरी सिन्हा,कुसुमलता, पूर्णिमा साहू,कीर्ति साहू,प्रीति साहू,ईश्वरी निषाद,मंजू साहू,पार्वती देवांगन, प्रीति,तनुजा यादव,डामीन ठाकुर सहित बड़ी सख्या में महिलाए शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!