बालोद-आजादी के स्वर्णिम कार्यकाल के 75 वे स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने हेतु भाजपा शहर मंडल ने आज शहर में गांजे बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुबह प्रभात फेरी निकालकर नगर वासियों को अमृत महोत्सव मनाने व प्रत्येक घरों में देश प्रेम की भावना जागृत हो और इस कार्यक्रम में सबकी सहभागिता हो प्रत्येक घरों में तिरंगा झंडा फराने की अपील किया गया। भाजपा शहर मंडल महामंत्री संतोष कौशिक ने बताया कि अमृत महोत्सव के स्वर्णिम कार्यकाल में बालोद नगर की सभी चौक चौराहे सभी घरों तिरंगा झंडा फहराने हेतु रविवार बालोद नगर के हृदय स्थल जय स्तंभ कचहरी चौक से प्रातः 6:00 बजे से गाजे बाजे के साथ भजन मंडली रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम के भजन व भारत माता की जय वंदे मातरम की जय कारा के साथ जय स्तंभ चौक घड़ी चौक शिव मंदिर ,सदर मार्ग रामदेव चौक गांधी चौक रामदेव चौक होते हुए पूरे सदर बाजार मधु चौक से लोहारा रोड होते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चौक चौराहे एवं घरों प्रतिष्ठानों में सम्मान सहित देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराने की अपील किया गया नगर के विभिन्न जाति समुदाय के लोगों से भेंट मुलाकात कर अपने अपने घरों मेंझंडा लगाने की अपील किया गया प्रभात फेरी में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर शहर महामंत्री संतोष कौशिक युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित चोपड़ा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्यालय प्रभारी गणेश साव अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री राजेंद्र कानेकर पूर्व पार्षद रमेश माली कर पत्रकार उत्तम साहू बुथ अध्यक्ष मनोज चंद्राकर अश्वनी साहू रामस्वरूप दीपक देवांगन प्रीत कत्याल कुंजलाल गंधर्व खिलेंद्र मिश्रा रोशन सोनकर सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
- Home
- *प्रत्येक घरों में देश प्रेम की भावना जागृत हो और प्रत्येक घरों में तिरंगा झंडा फहराने सभी सहभागिता अपील के साथ निकली प्रभात रैली….वंदे मातरम और देशभक्ति गानों से गुंजा पूरा शहर*