बालोद-बालोद नगर पालिका के वार्ड 20 बूढ़ापारा स्थित शासकीय तालाब पार को काटकर पानी को निकाला जा रहा जिसको लेकर वार्डवासियों ने नाराजगी देखीं जा रही हैं। पानी निकासी को तत्काल रोकने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेक्ट पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड क्रमांक 20 अन्तर्गत शासकीय तालाब स्थित है। जिसमे समस्य ग्राम वासी एवं अन्य मोहल्ले के नागरिको का पानी की निस्तारी होती है। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होती है। विगत कुछ दिन पूर्व नगर पालिका प्रशासन द्वारा बीच के तालाब पार को काटकर पानी निकाला जा रहा है। जिससे पूरा तालाब का पानी बाहर निकल जाएगा। जिससे आम नागरिको को गंभीर समस्या पैदा हो जाए।वार्डवासियों ने तत्काल पानी निकासी को रोकने की मांग कलेक्टर से किया हैं।प्रशासन द्वारा जल्द ही पानी निकासी को नही रोका गया तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दिया हैं।
ज्ञापन सौपने के दौरान पूर्व पार्षद कलमुद्दीन कुरैशी,कूलिनलाई, रामेश्वरी देवांगन,सरस्वती ,पेमीन बाई, चित्ररेखा, कमला,नेम्मू राम नायक,कति बाई,वन्ती बाई गीता साहू,ज्योति,यशवंत यादव,सुशीला यादव ,मनीषा ,भावना सूर्यवंशी,गुलाबी बाई, दिनेश, सहित बड़ी सख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।