गुंडरदेही विधानसभा भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम कार्यालय घेराव किया। जिसमें गुंडरदेही, अर्जुन्दा, खेरथा मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हंगामा किया ।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने पच्चीस सौ बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। कार्यक्रम भाजपा कार्यलय से प्रारंभ हुआ कार्यकर्ता नगर के धमतरी चौकसे पैदल चलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश सह प्रभारी संजू नारायण सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में पच्चीस सौ बेरोजगारी भत्ता देने और पांच लाख नौकरी देने का वादा की थी ना तो युवकों को भत्ता मिला और ना ही नौकरी। कार्यक्रम को पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, डॉ बालमुकुंद देवांगन, भी संबोधित किया।
भाजयूमो मंडल अध्यक्ष टूमन साहू, श्रिकांत वर्मा, देवेंद्र साहू ने कहा कि भूपेश सरकार ने तीन साल में युवाओं के साथ धोखा और वादा खिलाफी की है। कांग्रेस ने बेरोजगारों को भत्ता देने और स्टूडेंट्स को साइकिल देने का वादा किया था लेकिन, सरकार आते ही सब भूल गई। इससे प्रदेश के युवा सरकार के प्रति आक्रोशित हैं। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा मचाया। इस दौरान भाजयुमो पदाधिकारियों ने सरकार पर युवाओं , बेरोजगारों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए वादा के मुताबिक बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा युवा और छात्रों के समर्थन में खड़ी है।
कार्यक्रम में भाजपा क़े वरिष्ठ नेता चेमन देशमुख, शिवकुमार धरमगुंडे, मोहन चोपड़ा, संध्या भारदाज, दुष्यंत सोनवानी, टिनेश्वर बघेल, पुष्पेंद्र चंद्राकर, टोमन साहू, पवन सोनवर्षा, थानसिंह मण्डवी, सौरभ चोपड़ा, संगीता चंद्राकर, हेमंत साहू, गविंद्र साहू, युवा मोर्चा के खेमलाल देवागन, विकास जैन, संदीप साहू, पंकज चौधरी, प्रमोद पटेल, अनूप देशमुख, सूरज यादव के साथ युवा मोर्चा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे !