प्रदेश रूचि


हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी डाकघरों में तिरंगा पहुंचा …डाकघरों में मात्र इतने रुपये में मिलेगा तिरंगा..

देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की घोषणा की गयी है. इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने देश के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है.


डाक विभाग उठाएगा जिम्मा

इसे ध्यान में रखते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 1 अगस्त से डाकघरों से तिरंगा ध्वज की बिक्री की जाएगी इस विशेष स्कीम की जानकारी देते हुए दल्लीराजहरा डाकघर के पोस्टमास्टर जयप्रकाश जायसवाल ने बताया कि दल्लीराजहरा डाकघर में 1 अगस्त से बिक्री हेतु तिरंगा उपलब्ध रहेगा. इसे लोगों द्वारा मात्र 25 रुपये में ख़रीदा जा सकता है तथा अपने घर पर लगाया जा सकता है. दल्लीराजहरा डाकघर के पोस्टमास्टर जयप्रकाश जायसवालने बताया कि हर घर तिरंगा’ अभियान में डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!