बालोद- शेयर मार्केट में व्यवसाय के नाम पर पैसा लगाने के नाम पर दोगुना लाभ देने का लालच देकर 9 लाख 58 हजार का धोखाघडी करने वाले एक आरोपी को बालोद पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर डोंडीलोहारा के न्ययालय में पेश किया गया। जिसका खुलासा एसपी जितेंद यादव ने सोमवार को कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में किया हैं। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना देवरी में धारा 420, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी सुनीत एन परमार पिता नागरभाई उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 11 डिपरा दरवाजा पनकनवास थाना विसनगर जिला मईसाना (गुजरात) को पूछताछ किया गया था पूछताछ के दौरान आरोपी सुनील एन परमार ने अपराध को अकेले नही करना बताया और बताया कि इस ठगी के अपराध में शेयर मार्केट से संबंधित बड़े लोगों का हाथ होना और स्वयं को एक छोटा सा मोहरा होना बताते हुए वह शेयर मार्केट से संबंधित कंपनी दलाल स्टाक्स कंपनी में 01 अक्टूबर 2010 से 15 जुलाई 2015 तक टेली कॉलर का काम करने के दौरान कंपनी के सी ई ओ हिमांशु भाई भौसार, मैनेजर उमंग पांडया और महेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ जॉन के संपर्क में आया था। इस दौरान उन्ही के अधीन रहकर कार्य करता था वे लोग डमी सिम और मोबाईल का उपयोग कर तथा टेली कातर का एकाउण्ट खुलवाकर उपभोक्ता को कॉल कर कॉलर को फंसाकर उन्हें शेयर मार्केट में पैसा लगाकर दोगुना फायदा दिलाने का वादा कर अपने झांसे में लेकर कॉलर को कई प्रलोभन देकर उन्हें टेली कालर अकाउन्ट नंबर में पैसा डलवाकर रूपयों पैसों की ठगी कर अपना फर्जी सिम और मोबाईल को फेककर और तोड़कर फेंक देते थे और कॉलर से हजारो और लाखो रूपयों की ठगी करते थे आरोपी भी उनके काम में सहयोग कर उगी गई रकम के एवज में 10 प्रतिशत का आर्थिक लाभ लेता था कि इसी दौरान वर्ष 2019 में हिमांशु भाई भौसार मैनेजर उमंग पांड्या और महेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ जॉन के साथ मिलकर योजना बनाकर मोबाईल नंबरों 940….95 और 92…..695 के धारक को जो अपना नाम मुखन लाल निषाद बता रहा था को 953…..26, 70…..205, 63…….95 मोबाईल नंबर से कॉल करके शेयर मार्केट मे पैसा लगाने पर दोगुनी रकम की कमाई होने का लालच देकर उनसे कुल रकम 1958000 रूपये को मेरे एचडीएफसी बैंक साइंस सिटी अहमदाबाद ब्रांच के खाता कमांक 5010…….38883 में डलवाया था उक्त रकम 958000 रूपये को मैं हिमांशु भाई भौसार, मैनेजर उमंग पांडया और महेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ जॉन के कहने पर मै उक्त रकम को अपने बैंक ऑफ इंडिया के खाता मे ट्रांसफर किया था हमारे द्वारा उगी गई रकम 958000 रूपये को मैं अपने खाता से निकाल कर रकम को हिमांशु भाई भौसार को दिया था जिसके बदले एक लाख रूपये दिया जाना बताया था। आरोपी सुनीत एन. परमार को 12 जुलाई को उपस्थित होने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया है।
पुलिस की टीम को आरोपियों को पकड़ने भेजा अहमदाबाद
आरोपी सुनीत एन. परमार के मेमोरेण्डम के अनुसार अन्य आरोपियों हिमांशु भाई भौसार उमंग पांड्या तथा महेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ जॉन की पतातलाश हेतू पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन अतरिक्त. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बालोद बोनीफास एक्का के मार्ग दर्शन में पुलिस की टीम को प्रकरण के आरोपी पता तलाश हेतु अहमदाबाद गुजरात के लिये रवाना किया गया था जहां पता तलाश के दौरान आरोपी हिमांशु भाई नौसार पिता भरत भाई भौसार उम्र 42 वर्ष निवासी पारेखपुर विसनगर थाना विसनगर जिला मैसाना अहमदाबाद गुजरात अपने सकुमत पारा पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी हिमांशु माई मौसार के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त 03 नग डमी सीम कार्ड एप्पल कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल एवं 01 आईटेल कंपनी का कीपैड मोबाईल जिसमें अपराध में प्रयुक्त सीम 70……205 लगा हुआ है को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से 30 जुलाई 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय विसनगर गुजरात से ट्रांजिट रिमांड लिया जाकर सोमवार को जेएमएफसी न्यायालय डौण्डीलोहारा के समक्ष पेश कर आरोपी हिमांशु भाई भौसार का न्यायिक रिमांड लिया गया। प्रकरण के दो अन्य आरोपियों उमंग पांड्या तथा महेन्द्र सिंह निवासी गुजरात राज्य की पता तलाश एवं विवेचना जारी है।