बालोद-पुलिस अधीक्षक कार्यलय धमतरी में क्लर्क की नोकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर झलमला की युवती से 1लाख 7 हजार 800 रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले सामने आया हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर बालोद पुलिस ने डोंडी निवासी हेमंत धनकर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।प्रार्थिया लक्ष्मी सिन्हा पिता सूरज कुमार उम्र 20 वर्ष झलमला निवासी ने पुलिस को बताया कि 19 जून 2022 को मेरे होटल में हेमन्त धनकर नाम का एक व्यक्ति आया जिसने मुझे तथा मेरे माता- पिता को फायर ब्रिगेड डिपार्टमेट जमरूवा में नौकरी करने और बड़े- बड़े अधिकारियो से जान पहचाना होने की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में कलर्क के नौकरी में लगवा देने का लालच दिया जिस पर मेरे माता- पिता उसे झलमला होटल में नगद 10 हजार 800 रूपये फिर 01 जुलाई को मुझे मेडिकल करवाने के लिये जिला अस्पताल बालोद बुलाया फिर बाद में मुझे न्यू पैथोलाजी लैब राजनांदगांव रोड बालोद ले जाकर हेमन्त धनकर मेरा ब्लड व यूरीन टेस्ट कराया और मेरे से 15 हजार रूपये लिया । तथा 4 जुलाई को रोहिणी बाई धनकर के एक्सिस बैंक के खाता क्रमांक…254 में नगद 50 हजार रूपये हेमन्त धनकर के कहने पर खाता में नगद डाली हूं । फिर मुझे हेमन द्वारा 16 जुलाई से 20 जुलाई 2022 के बीच ज्वाइनिंग लेटर आ जायेगा । फिर मेरे द्वारा 19 जुलाई 2022 को हेमन्त धनकर से पुछा गया कि अब तक ज्वाइनिंग लेटर क्यों नहीं आया है कहने पर बोला कि बाबू लोग आर्डर को रोक दिये है और रूपयों की मांग कर रहे है कहकर 12 हजार रूपये रोहिणी धनकर के खाता के पुन: डालने बोलने पर नगद दिया हु 20 जुलाई को हेमन्त धनकर मेरे दुकान में आकर 20 हजार रूपये नगद मेरे से लेकर गया है । इस तरह से हेमन्त धनकर नौकरी पर लगाने के नाम पर 1 लाख 07 हजार 800 रूपये लेकर मेरे साथ धोखाधड़ी किया है, के खिलाफ कार्यवाही किया जाये ।
- Home
- *एसपी आफिस में क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देकर 1 लाख ज्यादा की ठगी का मामला आया सामने…बालोद थाने में दर्ज हुआ मामला*