बालोद-बालोदजिले में डाकघर अब धीरे धीरे गबनघर बनते दिख रहा है एक मामला थामते समय नही लगता दूसरा मामला सीना ताने खड़ा रहता है फिर एकबार ऐसा ही मामला सामने आया जिसमे बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम चारवाही डाकघर में 10 खाता धारकों के जमा रकम 6 लाख 08 हजार 705 रुपये का गबन करने को लेकर डाकपाल ओमेंद्र साहू के खिलाफ पुलिस ने 420,409 के तहत मामला दर्ज किया हैं। उप सभागीय बालोद डाकधर के निरक्षक विकास सोनी ने शुक्रवार को ग्राम चारवाही शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल ओमेंद्र साहू पिता सुखराम ग्राम भोईनापार के खिलाफ बालोद थाने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। विकास सोनी ने पुलिस को बताया की शाखा डाकघर चारवाही से कुछ खाता धारको से शिकायत मिलने पर मेरे द्वारा पासबुक व शासकीय लेजर रिकार्ड से मिलान करने पर अनियमित्तता पाये जाने पर प्रारंभिक जांच किया गया।जिसकी सूचना प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग सिविक सेन्टर भिलाई को दी गई हैं । जिसके संबंध में प्राप्त पत्र कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग सिविक सेन्टर भिलाई के पत्र में 26 जुलाई को ग्राम चारवाही शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल ओमेन्द्र कुमार साहू पिता सुखराम साहू उम्र 28 वर्ष ग्राम भोईनापार द्वारा विभिन्न 10 खाता धारको से कुल 6 लाख 08 हजार 705 रूपये की राशि का धोखाधड़ी कर गबन करना पाये जाने से सूचना दर्ज करने निदेर्शित किया है। जिसके आधार पर डाकपाल के खिलाफ बालोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। आपको बतादे इससे पहले भी जिले के भैसबोड, नेवारीकला, में।इस तरह में के मामले सामने आ चुके है ।
- Home
- *बालोद जिले में डाकघर धीरे धीरे गबनघर की ओर अग्रसर….भैसबोड नेवारीकला के बाद अब चारवाही में 10 खातों में ही करीब 6 लाख गबन का मामला आया सामने*