गोबर से पटा हैं मछली बाजार
पुरुष व महिला प्रसाधन में इतनी गंदगी पसरी है, जिससे उठने वाली बदबू से यहां के आस-पास के व्यापारी और आम लोग परेशान हैं। इसके बावजूद नगरपालिका सफाई पर ध्यान नहीं दे रही हैं। इसके चलते व्यापारियों में काफी रोष है। बता दे कि राज्य सरकार गोबर खरीदने की वाहवाही लूटी जा रही वही जिला मुख्यालय के बुधवारी बाजार स्थित मछली बाजार में गोबर से अटे पड़े । इसके बावजूद भी पालिका की ओर से नियमित साफ-सफाई नही करवाई जा रही। शौचालय परिसर में फर्श पर पैशाब बिखरा रहता है जिससे उठने वाली बदबू से लोग परेशान है।
इसलिए जरूरी है शौचालय
बुधवारी बाजार में बाजार लगने के साथ ही रोजाना सब्जी मंडी भी लगती है। जहां बड़ी संख्या में पुरुष व महिला सब्जी व्यापारियों के अलावा खरीदार भी आते हैं। बुधवारी व इतवारी साप्ताहिक बाजार के अलावा रोजाना हाट बाजार लगता है। लेकिन इस स्थान में शौचालय व प्रसाधन नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका को शौचालय निर्माण के लिए ध्यान देना चाहिए।