जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा नियमित रूप से किये जा रहे शाला निरीक्षण में दिनॉंक 30.07.2022 दिन शनिवार को गुण्डरदेही विकासखंड के शास. उच्च. माध्य विद्या कमरौद, चौरेल, चन्दबिरही, कान्दुल, कन्या अर्जुन्दा एवं प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला कमरौद, चौरेल, चन्दनबिरही, तथा माध्यमिक शाला कान्दुल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला कमरौद में हेमलता साहू, अहिल्या ठाकुर, नूतन ठाकुर, माध्यमिक शाला कमरौद में यमुना ठाकुर प्रधानपाठक, मुकेश कुमार देवांगन, श युवराज कुमार साहू एवं शास उच्च माध्य. विद्या कमरौद में प्राचार्य श्री जनार्दन प्रसाद सुकतेल एवं बिसेसर राम साहू, दीनबन्दु देशमुख, दीपक बोशा, सुषमा पटेल, मंजू लहरे, इन्द्रसेन देशलहरा, खमेश्वर प्रसाद देशमुख, लालेश्वर बिल्हारे, भेद कुमार कोसले व्याख्याता, यशपाल पिपरिया, घनाराम पटेल विज्ञान सहायक, अवधराम यादव भृत्य शासन द्वारा निर्धारित समय पर शाला में उपस्थित नहीं हुये थे। वहीं शास. उच्च. माध्य विद्या कान्दुल में एम. के. सोनी व्याख्याता व शास. पूर्व माध्य. शाला चौरेल में बी. साहू, के. देशमुख भी अनुपस्थित पाई गई । सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस सूचना पत्र जारी किया गया। इस दौरान शास. उच्च. माध्य विद्या चन्दनबिरही में शिक्षकों की उपस्थिति एवं सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गई एवं माध्यमिक शाला में बच्चों से पढाई से संबंधित जानकारी ली एवं शिक्षकों को समयावधि में कोर्स पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किये। प्राथमिक शाला चौरेल में बच्चों की उपस्थिति को बढाने तथा शास. उच्च. माध्य विद्या कान्दुल व कन्या अर्जुन्दा में प्रयोगशाला तथा गं्रथालय का नियमित रूप से बच्चों का इनका उपयोग कराने हेतु निर्देशित किये।