अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आगामी 19-20-21 अगस्त को रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव “हम हैं सुपरस्टार” में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार जी काल्या व राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री राजेश जी मंत्री ने कार्यक्रम हेतु स्वागत अध्यक्ष हेतु आलोक जी माहेश्वरी, संयोजक निलेश मुंदडा, सह संयोजक मुकेश राठी व ज़िला संयोजक हेतु ललित जी सोमानी की घोषणा की।
आगामी आयोजन हेतु राष्ट्रीय संगठन हमारे राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री राजेश जी मंत्री के नेतृत्व में संपुर्ण देशभर में अभुतपुर्व आयोजन करा रहा है और उसी कड़ी में राष्ट्रीय आयोजन भी रायपुर छत्तीसगढ़ में भव्यता के सांथ संपन्न होगा यह पुर्णता विश्वास है।
आगामी 19-20-21 अगस्त को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित एवं छत्तीसगढ़ प्रा. माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में एवं रायपुर ज़िला युवा संगठन के आयोजकत्व में यह आयोजन होने जा रहा है जिसमें स्वागत अध्यक्ष व संयोजको की घोषणा की है और संपुर्ण सांथियो के सांथ से आयोजन को शानदार आयोजन करने का हर संभव प्रयास किया जावेगा। एवं रुपेश गांधी प्रदेश टीम के सांथ व रमेश जी झंवर रायपुर ज़िला के सांथ जुटे हुए है