प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


31 जुलाई आयकर फाइलिंग की अंतिम तिथि लेकिन एलआईसी दल्लीराजहरा के अधिकारियों की चूक से हजारों अभिकर्ता नही भर पा रहे रिटर्न,मामले को लेकर कलेक्टर से हुई शिकायत,वित्तमंत्री तक शिकायत की तैयारी

 

बालोद – बालोद जिले के एलआईसी शाखा दल्लीराजहरा द्वारा वित्तीय वर्ष 2021- 22 का फॉर्म 26 AS डाटा अपडेट नहीं होने व निगम के शाखा द्वारा फॉर्म16 जारी नही करने के कारण आज तक एलआईसी अभिकर्ताओं द्वारा इनकमटैक्स रिटर्न फ़ाइल नही किया जा सका है जिसको लेकर अभिकर्ताओं द्वारा लगातार शाखा प्रबंधक को भी पूर्व में लिखित शिकायत के बावजूद आज तक इनकी समस्याओ का समाधान नही किया गया जिससे एलआईसी अभिकर्ता नाराज दिखे और बालोद कलेक्टर को पूरे मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे।

दरअसल आयकर विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 31 जुलाई तक सभी आयकरदाता को आयकर विवरणी दाखिल कराना अनिवार्य कर दिया है वही आयकर विभाग द्वारा रिटर्न की अंतिम तिथि को बढ़ाये जाने को लेकर भी किसी तरह के निर्देश जारी नही किया गया जिसके चलते अभिकर्ताओं में फ़ाइल नही हो पाने का भय है वही इस एलआईसी कार्यालय दल्लीराजहरा के कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे इस लापरवाही को लेकर अभिकर्ताओं ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए पूरे मामले पर आगे अब एलआईसी के उच्चाधिकारियों के साथ साथ इनकमटैक्स विभाग व वित्त विभाग में भी इस पूरे मामले पर शिकायत करने का फैसला लिया गया है जिसको लेकर जिले भर के अभिकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर आगे की लड़ाई के लिए रणनीति बनाई

 

अभिकर्ताओं द्वारा कलेक्टर किये शिकायत के अनुसार लिअफी के अभिकर्ताओं ने 12 जुलाई को ही दल्लीराजहरा शाखा में मामले की लिखित शिकायत कर 26 AS अपडेट कराने व फार्म 16 जारी करने की मांग को लेकर आवेदन दिया गया था बावजूद इसके शाखा के अधिकारियों द्वारा इस गंभीर मामले को नजर अंदाज करते दिखे इस बीच आयकर विभाग का लगातार मेसेज से अभिकर्ता मानसिक रूप से परेशान होने लगे और इस लापरवाही पर जिम्मेदारो के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दिया है वही अब मामले में विभागीय अधिकारियों व वित्त मंत्रालय तक शिकायत किये जाने की बातों पर जोर देते दिखे ।इस बैठक में प्रमुख रूप से बालोद जिले के लिआफी अध्यक्ष दिलीप साहू,द्वारिका साहू, धनेश साहू,कौशल मलागार किशोर कराडे, अजीत साहू संजय सोनबोइर,महेश देवांगन,गुरुशरण साहू,विजय साहू,संजय,एस आर सपहा, संजय ठाकुर,बृजलाल महतो,महेश देवांगन,मोहन,उमेन्द्र,विजय,रवि,भेष, विजय सहित अन्य अभिकर्ता शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!