प्रदेश रूचि

*बालोद जिले के इस गांव में करीब 13 साल से नही था कोई भी उपसरपंच…. गांव के इस महिला पंच को आज सर्वसम्मति से बनाया गया उपसरपंच*

 

बालोद – जिले के डौंडी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कारूटोला में 13 साल बाद महिला पंच लता ग्वाल को सर्व सम्मति से उपसरपंच के पद पर चुन लिया गया है इस पूरे प्रक्रिया को म खूबलाल जामदार (निर्वाचन पीठासीन अधिकारी)
चैनसिंह कोमा ( सहायक अधिकारी) की मौजूदगी में।पूरी कर ली गई वही इस पूरे प्रक्रिया के दौरान पंचायत सचिव दिनेश तारम सरपंच तुलसी राम मरकाम पंचगण चुनिया भुआर्य,भवर सिंह मसिया , सत्या कोरेटी,सुरेश मांडवी, इंद्रभान कोच्यारे कमली खारांशु, अनुपा ठाकुर ,कला बाई संत राम बेलेंद्र सहित ग्रामीण मौजूद रहे

आपको बतादे पूर्व शासनकाल के समय चिखलाकसा को शासन द्वारा वर्ष 2008 में नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था। इसके नगर पंचायत बनने के बाद हुए पहली बार के चुनाव में इसके अंतर्गत आने वाले तीनों ग्राम कारूटोला, कुंजामटोला व भोईरटोला के ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप चुनाव का बहिष्कार किया था और अपने ग्राम को नगर पंचायत से अलग रखकर स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग पर अड़े रहे।  चिखलाकसा नगर पंचायत के गठन करने के समय सीमा क्षेत्र के इन तीनों ग्रामों को शामिल कर नगर पंचायत का गठन किया गया था। जिस पर प्रारंभ समय से ही इन गांव के ग्रामवासी विरोध कर रहे थे। हालांकि राजपत्र में प्रकाशन का हवाला देकर प्रशासन ने इनकी बातों को पूर्व में अनसुना कर दिया था। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर लगातार अडिग थे व निकाय क्षेत्र से अलग करने की मांग कर रहे थे। नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि निकाय के चुनावों में तीनों ग्रामों के ग्रामवासी वार्ड चुनावों में प्रत्याशी तो खड़ा करते थे व जीत मिलने के साथ-साथ इस्तीफा भी दे देते थे। यह क्रम लगातार जारी था जिसके बाद पिछले साल छग सरकार ने डौंडी ब्लाक के उकारी और कारूटोला (आश्रित गांवो के साथ) वापस ग्राम पंचायत बनाये जाने का फरमान जारी कर दिया जिसके।बाद इसी साल।इन गांवों में चुनाव कराया गया और करीब 13 साल बाद गांव में फिर से सरपंच के बाद उपसरपंच बनाया गया जिसके बाद गांव में भी जश्न का माहौल है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!