बालोद-जिले के डोंडीलोहारा ब्लाक के रेगाड़बरी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खोलने , मोहड जलाशय से किसानों को पानी उपलब्ध कराने व शराबबन्दी जैसी समस्याओं को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने बरसते पानी में धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।ग्रामीणों ने इसके पहले मुख्यमंत्री व कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर ग्राम रेगाड़बरी में जिला सहकारी बैंक का कार्यकाल खोलने की मांग कर चुके है।लेकिन ग्रामीणों की माँगो को शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हुए और शासन व प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगया हैं।
तीन सूत्रीय मांगे
ग्रामीणों ने बताया कि 12 वर्षों से लगातार रेगाड़बरी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की नई शाखा खोलने ।विगत वर्ष से मांग की गई है कि, मोहद जलाशय का पानी इस क्षेत्र के किसानों को
सिचाई के लिए पानी देने व सरकार द्वारा धोषित शराब बंदी को लेकर तत्काल अमल में लाई जाये ।
धरना प्रदर्शन में धरमसिंह नायक, लखनलाल चंद्राकर, मदन लाल महाला, सूरज मानिकपुरी, धन सिंह फरदिया, शिव कुमार सेन, सतीश सिन्हा, चंदन ताराम, शंकर नाई, चित्रा विश्वकर्मा, संतोष गुप्ता, शंकर निषाद ,राम भुवन निषाद, ग्राम पटेल फगुवा राम निषाद, ग्राम पंचायत रेगाडबरी सरपंच इंद्रपाल तुमरे , उपसरपंच चंद्र प्रकाश सोनी, मन्नू लाल देवांगन, गोपाल सिन्हा, सुदामा भंडारी, कीर्तन साहू, घनश्याम तुमरेकी, धनेश देशमुख, ललित साहू ,सरपंच अन्नूटोला थानसिंग रावटे, लेखराम साहू, डोमार सिंह नायक, अखिलेश सिन्हा ,नेमन कुमार साहू, टिकेन्द्री भुआर्य ,जामुन बाई साहू, हिरमत साहू ,सुखदेव रामजी सहित बड़ी सख्या में ग्रामीण शामिल रहे।